Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रिटेन की राजनीति में एक दशक बाद ब्लेयर की वापसी का एलान

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Mon, 01 May 2017 02:55 PM (IST)

    टोनी ब्लेयर ने कहा कि वह ब्रिटेन की यूरोपीय संघ से अलग होने की वार्ता को नीति संबंधी बहस का आकार देने के लिए राजनीतिक आंदोलन खड़ा करना चाहते हैं।

    ब्रिटेन की राजनीति में एक दशक बाद ब्लेयर की वापसी का एलान

    लंदन, एएफपी। पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर एक दशक बाद ब्रिटेन की राजनीति में दोबारा सक्रिय होने जा रहे हैं। ब्लेयर ने खुद सोमवार को अपनी वापसी का एलान करते हुए कहा कि वह ब्रेक्जिट के खिलाफ लड़ने के लिए घरेलू राजनीति में लौट रहे हैं। हालांकि वह आठ जून को होने वाले आम चुनाव में खड़े नहीं होंगे। प्रधानमंत्री टेरीजा मे ने पिछले माह मध्यावधि चुनाव कराए जाने की घोषणा की थी।

    ब्लेयर ने कहा कि वह ब्रिटेन की यूरोपीय संघ से अलग होने की वार्ता को नीति संबंधी बहस का आकार देने के लिए राजनीतिक आंदोलन खड़ा करना चाहते हैं। हालांकि वह जानते हैं कि इसके लिए उन्हें भारी आलोचना का सामना करना पड़ेगा। साल 1994 से 2007 तक लेबर पार्टी का नेतृत्व करने वाले 63 वर्षीय ब्लेयर साल एक दशक तक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री रहे। उनके शासनकाल में ही ब्रिटेन इराक युद्ध में कूदा था। पिछले साल आई चिलकॉट रिपोर्ट में ब्लेयर के इराक युद्ध में भाग लेने के फैसले को गलत ठहराया गया था।

    ब्लेयर पद छोड़ने के बाद पश्चिम एशिया और अफ्रीका के मसलों पर काम करते रहे हैं। उन्हें यूरोप का प्रबल समर्थक माना जाता है। उन्होंने कहा कि यूरोपीय संघ से अलग होने का समझौता स्पष्ट हो जाने पर मतदाताओं को उनकी सोच बदलने का मौका दिया जाना चाहिए। ब्लेयर ने डेली मिरर अखबार से कहा, 'ब्रेक्जिट मामले ने मुझे राजनीति में और अधिक सक्रिय होने के लिए प्रेरित किया है।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: इंसानों के रहने के लिए अपना स्पेस स्टेशन बनाने की तैयारी में चीन