Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    वक्त रहते पकड़ लिए गए ये आत्मघाती हमलावर नहीं तो हिल जाता जर्मनी

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Thu, 02 Jun 2016 09:45 PM (IST)

    जर्मनी में वक्‍त रहते पुलिस ने तीन आत्‍मघाती हमलावरों को गिरफ्तार कर उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। यदि ये गिरफ्तार न होते तो इनके हमलों से जर्मनी दहल जाता।

    बर्लिन (एएफपी)। जर्मनी में आत्मघाती हमले की साजिश रच रहे तीन सीरियाई नागरिकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनका सीधा संबंध इस्लामिक स्टेट से है। फेडरेल प्रोसिक्यूटर के मुताबिक दो आतंकियों का प्लान भीड़ वाली जगह पर खुद को उड़ाकर अधिक से अधिक लोगों की हत्या करना था जबकि तीसरे आतंकी का प्लान अंधाधुंध फायरिंग कर लोगों का मारने का था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीन की अमेरिका को दो टूक, कहा- दक्षिण चीन सागर पर अपना मुंह बंद रखे अमेरिका

    तीनोंं सीरियाई नागरिकों की पहचान 27 वर्षीय हमजा, 25 वर्षीय महूद बी और 31 वर्षीय अब्दअरहामन के रूप में की गई है। इन सभी को बर्लिन के नजदीक ब्रेडनबर्ग से गिरफ्तार किया गया है। प्रोसिक्यूटर के मुताबिक एक आतंकी पहले से ही पुलिस की गिरफ्त में है। इसका नाम सलेह है। सलेह और हमजा ने वर्ष 2014 में सीरिया में आईएस में शामिल हुए थे। उन्हें जर्मनी के डोसेलडोफ में आत्मघाती हमला करने के लिए यहां भेजा गया था।

    भारत की मदद से बने सलमा डैम को अफगान जनता को सुपुर्द करेंगे मोदी

    गुलबर्ग पर कोर्ट का फैसला सुन जाकिया के छलके आंसू, कहा- 14 वर्ष बाद मिला अधूरा न्याय

    भाजपा की शिवसेना को चेतावनी, हमारे अंदरुणी मामलों में न दें दखल

    डोनाल्ड ट्रंप के बारे में ये क्या कह बैठींं हिलेरी क्लिंटन