Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    व्‍हाइट हाउस में पहुंचने के काबिल नहीं है डोनाल्‍ड ट्रंप: हिलेरी

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Fri, 03 Jun 2016 06:48 PM (IST)

    अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री और राष्‍ट्रपति चुनाव में सबसे आगे चल रहींं डेमोक्रेट पार्टी की उम्मीद्वार हिलेरी क्लिंटन ने डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ जबरदस ...और पढ़ें

    Hero Image

    वाशिंगटन (रॉयटर)। अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव में सबसे अागे चल रही डेमोक्रेटिक पार्टी की हिलेरी क्लिंटन और रिपब्लिक पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप के बीच आरोप-प्रत्यारोपों का सिलसिला काफी आगे बढ़ गया है। इस बार हिलेरी क्लिंटन ने ट्रंप पर जबरदस्त वार किया है। उनका कहना है कि ट्रंप किसी सूरत में भी व्हाइट हाउस के काबिल नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुलबर्ग सोसायटी मामला: कोर्ट के फैसले से नाखुश जाकिया, बोलीं- मिला अधूरा न्याय

    हिलेरी का कहना है कि ट्रंप उत्तर कोरिया जैसे देशों और उसके शासकों का समर्थन करते हैं वहीं अमेरिका के सहयोगी देश और नाटो की खुलेआम बुराई करते हैं। केलिफोर्निया में अमेरिकी विदेश नीति पर दिए अपने एक संबोधन में हिलेरी ने कहा कि ट्रंप एक अच्छे बिजनेसमैन हो सकते हैं लेकिन वह इस काबिल नहीं है कि उन्हें व्हाइट हाउस पहुंचाया जाए। केलिफोर्निया के सेन डियागो के संबोधन में उनके निशाने पर सिर्फ ट्रंप ही नहीं रहे बल्कि डेमोक्रेट पार्टी के अन्य उम्मीद्ववार बर्नी सैंडर्स भी रहे।

    भाजपा की शिवसेना को चेतावनी, हमारे अंदरुणी मामलों में न दें दखल

    उन्होंने अपनेे संबोधन में कहा कि यह लड़ाई केवल रिपब्लिकन और डेमोक्रेट के बीच की नहीं है बल्कि ट्रंप को बतौर राष्ट्रपति कोई पसंद नहीं करता है। उनका कहना था कि ट्रंप संवैधानिक तौर पर देश के राष्ट्रपति पद के लिए पूरी तरह से अनफिट हैं।

    यूएस की टॉप 60 बिजनेसवूमेन में शामिल हुई ये दो भारतीय महिलाएं

    हिलेरी ने ट्रंप को बताया धोखेबाज

    न्यूयॉर्क, (आइएएनएस)। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव का प्रचार अभियान अब सीधे आरोप-प्रत्यारोप के दौर में पहुंच गया है। डेमोक्रेटिक पार्टी की संभावित उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने अपने संभावित प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप पर धोखेबाज होने का आरोप लगाया है। कहा है, बुजुर्गो को दान देने में उन्होंने गड़बड़ी की है। यह कुछ वैसा ही मामला है जैसा कि ट्रंप विश्वविद्यालय ने छात्रों के साथ पढ़ाई के नाम पर लाखों डॉलर लेकर किया। हिलेरी ने कहा, ट्रंप की विदेश नीति खतरनाक है।

    मुंबई की मेट्रो हाऊस बिल्डिंग में लगी भयंकर आग

    वह अमेरिका के नजदीकी मित्र देशों पर ही हमले कर रहे हैं। उन्होंने अमेरिकी सेनाओं का कमांडर इन चीफ बनने के लिए ट्रंप की योग्यता पर भी सवाल उठाया। हिलेरी इन दिनों डेमोक्रेटिक पार्टी से अपनी उम्मीदवारी को पक्का करने के लिए सात जून को न्यूजर्सी में होने वाले प्राथमिक चुनाव के लिए प्रतिनिधियों का समर्थन जुटाने में लगी हैं। इस चुनाव में 142 प्रतिनिधि मतदान करेंगे।

    उनकी कोशिश इसलिए भी तेज है क्योंकि कैलीफोर्निया में इसी दिन होने वाले मतदान में पार्टी प्रतिद्वंद्वी बर्नी सैंडर्स के के साथ वह नजदीकी मुकाबले में हैं। एक मीडिया सर्वे में पता चला है कि कैलीफोर्निया में फिलहाल 49 प्रतिशत प्रतिनिधि उनके साथ हैं जबकि 47 प्रतिशत बर्नी सैंडर्स के साथ। बर्नी अंत तक मैदान छोड़ने को तैयार नहीं हैं। इसलिए हिलेरी को अंतिम वोट पड़ने तक मेहनत करनी होगी।