Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अफगानिस्तान में फिर तालिबान का सेना की बस पर हमला, तीन मरे

    By Anjani ChoudharyEdited By:
    Updated: Thu, 02 Oct 2014 07:15 PM (IST)

    काबुल में गुरुवार को तालिबान के एक आत्मघाती हमले में सेना की बस में सवार तीन लोगों की मौत हो गई। नई सरकार के अमेरिकी सैनिकों के देश में रुकने के समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद यह दूसरी आतंकी घटना है। एक दिन पहले भी तालिबान ने दो सैन्य वाहनों पर आत्मघाती हमले किए थे, जिसमें सात लोग मारे गए थे।

    काबुल। काबुल में गुरुवार को तालिबान के एक आत्मघाती हमले में सेना की बस में सवार तीन लोगों की मौत हो गई।

    नई सरकार के अमेरिकी सैनिकों के देश में रुकने के समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद यह दूसरी आतंकी घटना है। एक दिन पहले भी तालिबान ने दो सैन्य वाहनों पर आत्मघाती हमले किए थे, जिसमें सात लोग मारे गए थे। रक्षा मंत्रालय के उप प्रवक्ता दवलत वजीरी ने कहा, मैं सेना पर आत्मघाती हमले की पुष्टि करता हूं। इस हमले में तीन लोग मारे गए हैं और आठ घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्ला मुजाहिद ने भी हमले की पुष्टि की है। उसने कहा कि हमला कठपुतली सरकार को स्पष्ट संदेश देने के लिए है, जिसने अमेरिका के साथ गुलामी के समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। तालिबान ने आगे भी ऐसे हमले जारी रखने की धमकी दी है। दो दिन पहले ही देश के नए राष्ट्रपति अशरफ गनी ने अमेरिका के दस हजार सैनिकों को अगले साल तक देश में रुकने के लिए करार पर हस्ताक्षर किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें:अफगानिस्तान में सैन्य वाहनों पर आत्मघाती हमले, सात की मौत

    पढ़ें: विस्फोटक लदे दो ट्रकों से तालिबान का हमला, 25 मरे