Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विस्फोटक लदे दो ट्रकों से तालिबान का हमला, 25 मरे

    By Edited By:
    Updated: Thu, 04 Sep 2014 10:33 PM (IST)

    तालिबान ने गुरुवार सुबह देश के पूर्वी हिस्से में स्थित एक सरकारी इमारत के परिसर में विस्फोटकों से भरे दो ट्रकों में धमाका कर हमला किया। इसमें आठ पुलिसकर्मियों और 13 हमलावरों समेत 24 लोगों की मौत हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि ये पुलिसकर्मी ड्यूटी खत्म करने के बाद पास के क्वाटरों में सो रहे थे।

    काबुल। तालिबान ने गुरुवार सुबह देश के पूर्वी हिस्से में स्थित एक सरकारी इमारत के परिसर में विस्फोटकों से भरे दो ट्रकों में धमाका कर हमला किया। इसमें आठ पुलिसकर्मियों और 13 हमलावरों समेत 24 लोगों की मौत हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि ये पुलिसकर्मी ड्यूटी खत्म करने के बाद पास के क्वाटरों में सो रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमलावरों ने पहले गजनी की प्रांतीय राजधानी के सरकारी परिसर के बाहर बमों से लदे दो ट्रकों को उड़ा दिया। इसके बाद एक दर्जन से अधिक बंदूकधारियों ने ताबड़तोड़ गोलियों चलाई। परिसर में पुलिसकर्मियों और सुरक्षाबलों की हमलावरों के साथ मुठभेड़ हुई।

    अधिकारियों ने बताया कि सभी 13 हमलावर मुठभेड़ में मारे गए। तालिबान ने मीडिया को भेजे अपने संदेश में इस हमले की जिम्मेदारी ली है। यह हमला ऐसे समय में हुआ है जबकि पूरा अफगानिस्तान राजनीतिक गतिरोध में फंसा हुआ है। जून में राष्ट्रपति चुनाव होने के बाद अभी तक किसी ने भी स्पष्ट रूप से जीत हासिल नहीं की है। वहीं ब्रिटेन के वेल्स में नाटो समिट शुरू होने जा रहा है जहां गठबंधन के नेता 13 साल चले अफगानिस्तान युद्ध के अंतिम चरण पर चर्चा करने वाले हैं। अमेरिकी सैनिकों की चरणबद्ध तरीके से स्वदेश वापसी शुरू हो चुकी है और इस साल के अंत तक सभी सैनिक अपने अपने देश लौट जाएंगे।

    पढ़ें:अफगानिस्तान में 44 तालिबान आतंकी ढेर

    पढ़ें: अफगानिस्तान में तालिबान ने 20 नागरिकों को मारा