Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अफगानिस्तान में तालिबान ने 20 नागरिकों को मारा

    By Edited By:
    Updated: Fri, 25 Jul 2014 08:57 PM (IST)

    हेरात। संदिग्ध तालिबान बंदूकधारियों ने मध्य अफगानिस्तान में दो गाड़ियों को रोककर उनमें सवार 15 लोगों की हत्या कर दी। आत्मघाती हमले की एक अन्य घटना में भी पांच नागरिक मारे गए। घोर प्रांत में हमलावरों ने 11 पुरुषों, 3 महिलाओं और एक बच्चे को गोलियों से भून दिया। इस घटना में मात्र एक व्यक्ति बचकर निकलने में काम

    हेरात। संदिग्ध तालिबान बंदूकधारियों ने मध्य अफगानिस्तान में दो गाड़ियों को रोककर उनमें सवार 15 लोगों की हत्या कर दी। आत्मघाती हमले की एक अन्य घटना में भी पांच नागरिक मारे गए।

    घोर प्रांत में हमलावरों ने 11 पुरुषों, 3 महिलाओं और एक बच्चे को गोलियों से भून दिया। इस घटना में मात्र एक व्यक्ति बचकर निकलने में कामयाब रहा। घोर प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता अब्दुल हई खतीबी ने बताया, 'हमलावरों ने सभी यात्रियों को एक पंक्ति में खड़े होने का आदेश दिया और फिर एक-एक करके सबको गोली मार दी। सभी को सिर और सीने पर गोली मारी गई।' प्रांत के पुलिस प्रमुख फहीम कईम ने इस घटना की पुष्टि करते हुए इसके लिए तालिबान आतंकियों को दोषी ठहराया। वहीं तखर प्रांत में एक आत्मघाती हमलावर ने एक भीड़ भरे बाजार में खुद को बम से उड़ा लिया। इस हमले में 5 नागरिकों की मौत हो गई जबकि 20 से अधिक लोग घायल हो गए। संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, 2014 के पहले छह महीनों के दौरान आतंकी हमलों में मरने वाले आम नागरिकों की संख्या में 24 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़े : इजरायल ने संयुक्त राष्ट्र के स्कूल पर बरसाए बम