अफगानिस्तान में सैन्य वाहनों पर आत्मघाती हमले, सात की मौत
अफगान सरकार और अमेरिका के बीच नजदीकियों से बौखलाए तालिबान ने बुधवार को तीन अलग-अलग जगहों पर बम हमले किए। दो आत्मघाती हमले काबुल में सेना को लक्ष्य करते हुए किए गए , जबकि तीसरा हमला कुंडूज शहर में हुआ। हमलों में सात लोगों के मारे जाने और 27 से ज्यादा के जख्मी होने की खबर है।
काबुल। अफगान सरकार और अमेरिका के बीच नजदीकियों से बौखलाए तालिबान ने बुधवार को तीन अलग-अलग जगहों पर बम हमले किए। दो आत्मघाती हमले काबुल में सेना को लक्ष्य करते हुए किए गए , जबकि तीसरा हमला कुंडूज शहर में हुआ। हमलों में सात लोगों के मारे जाने और 27 से ज्यादा के जख्मी होने की खबर है।
ये हमले अफगानिस्तान की नई सरकार और अमेरिका के बीच लंबी अवधि के रक्षा करार पर हस्ताक्षर होने के ठीक एक दिन बाद किए गए हैं। उपगृहमंत्री जनरल अयूब सलंगी ने बताया कि दो आत्मघाती बम हमलों में अफगान सेना की एक बस और सैनिकों को ले जा रहे एक वाहन को निशाना बनाया गया। इन हमलों में दोनों हमलावरों के अतिरिक्त सात सैनिकों की मौत हो गई। हमलों में 21 अन्य के घायल होने की भी खबर है। तीसरा बम हमला कुंडूज शहर में पुलिस की गाड़ी को निशाना बनाकर किया गया। इस हमले में छह आम नागरिकों के घायल होने की खबर है। तालिबान ने अपने एक बयान में अफगानिस्तान की नई सरकार और अमेरिका के बीच हुए करार की तीव्र आलोचना की है और देश से सभी विदेशी सेनाओं के निकलने तक लड़ाई जारी रखने की बात कही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।