Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अफगानिस्तान में सैन्य वाहनों पर आत्मघाती हमले, सात की मौत

    By Anjani ChoudharyEdited By:
    Updated: Wed, 01 Oct 2014 04:36 PM (IST)

    अफगान सरकार और अमेरिका के बीच नजदीकियों से बौखलाए तालिबान ने बुधवार को तीन अलग-अलग जगहों पर बम हमले किए। दो आत्मघाती हमले काबुल में सेना को लक्ष्य करते हुए किए गए , जबकि तीसरा हमला कुंडूज शहर में हुआ। हमलों में सात लोगों के मारे जाने और 27 से ज्यादा के जख्मी होने की खबर है।

    काबुल। अफगान सरकार और अमेरिका के बीच नजदीकियों से बौखलाए तालिबान ने बुधवार को तीन अलग-अलग जगहों पर बम हमले किए। दो आत्मघाती हमले काबुल में सेना को लक्ष्य करते हुए किए गए , जबकि तीसरा हमला कुंडूज शहर में हुआ। हमलों में सात लोगों के मारे जाने और 27 से ज्यादा के जख्मी होने की खबर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये हमले अफगानिस्तान की नई सरकार और अमेरिका के बीच लंबी अवधि के रक्षा करार पर हस्ताक्षर होने के ठीक एक दिन बाद किए गए हैं। उपगृहमंत्री जनरल अयूब सलंगी ने बताया कि दो आत्मघाती बम हमलों में अफगान सेना की एक बस और सैनिकों को ले जा रहे एक वाहन को निशाना बनाया गया। इन हमलों में दोनों हमलावरों के अतिरिक्त सात सैनिकों की मौत हो गई। हमलों में 21 अन्य के घायल होने की भी खबर है। तीसरा बम हमला कुंडूज शहर में पुलिस की गाड़ी को निशाना बनाकर किया गया। इस हमले में छह आम नागरिकों के घायल होने की खबर है। तालिबान ने अपने एक बयान में अफगानिस्तान की नई सरकार और अमेरिका के बीच हुए करार की तीव्र आलोचना की है और देश से सभी विदेशी सेनाओं के निकलने तक लड़ाई जारी रखने की बात कही है।

    पढ़ें: काबुल में तालिबानी हमला, चार विदेशी नागरिकों की मौत

    पढ़ें:काबुल में सैन्य शिविर पर हमले में अमेरिकी जनरल की मौत