Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काबुल में सैन्य शिविर पर हमले में अमेरिकी जनरल की मौत

    By Edited By:
    Updated: Wed, 06 Aug 2014 01:56 AM (IST)

    काबुल। अफगानिस्तान के एक सैन्य शिविर में मंगलवार को अफगानी सेना की वर्दी पहने एक हमलावर ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर एक अमेरिकी जनरल को मौत के घाट उतार दिया। हमले में जर्मन जनरल व 14 नाटो सैनिक घायल हो गए। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई ने हमले की निंदा की है। जर्मन सेना ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि हमला काबुल

    काबुल। अफगानिस्तान के एक सैन्य शिविर में मंगलवार को अफगानी सेना की वर्दी पहने एक हमलावर ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर एक अमेरिकी जनरल को मौत के घाट उतार दिया। हमले में जर्मन जनरल व 14 नाटो सैनिक घायल हो गए। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई ने हमले की निंदा की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जर्मन सेना ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि हमला काबुल के पश्चिम में स्थित एक सैन्य शिविर में किया गया। अमेरिकी जनरल की हमले में मौत हो गई और जर्मनी का एक जनरल घायल हो गया। घायलों में सात अमेरिकी व पांच ब्रिटिश सैनिक शामिल हैं। मंगलवार सुबह हमला उस वक्त हुआ, जब आइएसएएफ के उच्च अधिकारी बैठक के लिए प्रशिक्षण केंद्र पहुंचे थे। ब्रिटिश सैन्य अधिकारियों की देखरेख में इस शिविर में अफगानिस्तानी सेना के अफसरों को प्रशिक्षित किया जाता है। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने भी नाटो सैनिकों पर हुए हमले की पुष्टि की है। 9/11 की घटना के बाद पहली बार अमेरिका के किसी शीर्ष सैन्य अधिकारी की आतंकी हमले में मौत हुई है।

    अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने ट्विटर पर लिखा कि अफगान सेना की वर्दी पहने एक व्यक्ति ने सैन्य शिविर पर हमला किया। फिलहाल, अभी साफ नहीं हो सका है कि इस हमले को अफगानी सैनिक या किसी बाहरी ने अंजाम दिया है। अमेरिका के नेतृत्व वाले नाटो सैनिकों पर इस तरह के हमले अमूमन तालिबान कराता रहा है। हालांकि अब तक किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

    पढ़ें: काबुल में तालिबानी हमला

    पढ़ें: काबुल आत्मघाती हमले में दो भारतीयों की मौत