Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका की अपने नागरिकों को सलाह- पाकिस्तान से दूर रहो

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Sat, 08 Oct 2016 04:56 AM (IST)

    अमेरिका ने अपने नागरिकों को पाकिस्तान की गैरजरूरी यात्रा करने से रोका है। अमेरिका ने यह चेतावनी वहां हो रही आतंकी हिंसा और एक तबके पर होने वाले हमले को देखते हुए जारी की है।

    वाशिंगटन, पीटीआई: अमेरिका ने अपने नागरिकों को पाकिस्तान की गैरजरूरी यात्रा करने से रोका है। अमेरिका ने यह चेतावनी वहां हो रही आतंकी हिंसा और एक तबके पर होने वाले हमले को देखते हुए जारी की है।

    अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को अमेरिकी नागरिकों के लिए यह दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा कि यह चेतावनी पिछली 7 अप्रैल की चेतावनी की जगह दी जा रही है। पाकिस्तान में आतंकी हिंसा और मूल निवासियों की नृशंस हत्याएं जारी रहने के चलते उन्हें सतर्क रहने और अपनी सुरक्षा का ख्याल रखने के लिए सचेत किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान में विशेष रूप से अमेरिकी नागरिकों पर आतंकी हमले का निशाना बनने का खतरा जताया गया है। इन आतंकी हमलों में सरकारी कर्मचारियों, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और मूल निवासियों, सुरक्षा अफसरों समेत आम लोगों पर खतरा बताया गया है।

    आतंकी हमले के अलावा अमेरिकी नागरिकों को बंधक भी बना सकते हैं और बदले में फिरौती मांग सकते हैं।

    पढ़ें- नवाज शरीफ के सांसद बोले- क्या हाफिज सईद अंडे देता है जो हम उसे पाल रहे हैं?

    पढ़ें- अमेरिका में सिख आइटी पेशेवर पर घातक हमला