Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवाज शरीफ के सांसद बोले- क्या हाफिज सईद अंडे देता है जो हम उसे पाल रहे हैं?

    By kishor joshiEdited By:
    Updated: Sat, 08 Oct 2016 03:01 AM (IST)

    मुंबई हमले के गुनहगार हाफिज सईद के खिलाफ कार्रवाई नहीं लेने पर नवाज शरीफ अपनी ही पार्टी में घिर गए हैं।

    इस्लामाबाद (जेएनएन)। आतंकी संगठनों पर कोई कार्रवाई न करने के मामले में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ अब खुद अपने ही घर में घिरते जा रहे हैं। उन्हीं की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के एक सांसद ने आतंकी संगठन जमात-उद-दावा के सरगना हाफिद सईद के खिलाफ कार्रवाई ना करने के लिए सरकार की आलोचना की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवाज की पार्टी के सांसद राणा मोहम्मद अफजल ने बुधवार को कहा कि सरकार लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक और जमात-उद-दावा के मुख्या हाफिज सईद के खिलाफ कार्रवाई करने में असफल रही है।

    पढ़ें- सर्जिकल स्ट्राइक के सुबूत मांगना गैरकानूनी और खतरनाक: उज्ज्वल निकम

    गुरूवार को विदेश मामलों की नेशनल असेंबली स्टैंडिग कमेटी की बैठक में नवाज की पार्टी के सांसद ने पूछा- "आखिर क्यों हाफिज सईद और बाकी नॉन स्टेट एक्टर्स पर एक्शन नहीं लिया जाता? हाफिज सईद ऐसे कौन से अंडे देता है, जिसकी वजह से हमने उसे पाल रखा है।" गुरूवार को हुई इस बैठक में पाकिस्तान के दुनिया में अलग-थलग पड़ते जाने पर चर्चा हुई।

    आपको बता दें कि हाफिज सईद भारत के उन मोस्ट वांटेड आतंकियों में से एक है जिसने 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमले को अंजाम दिया था और इस हमले में 166 लोगों की जानें गयीं थीं। इसके अलावा हाफिज सईद कश्मीर में हुए आतंकी हमलों का भी मास्टरमाइंड रहा है।

    पढ़ें- और भी ताकतवर होने जा रही है भारतीय सेना, मिलेगा मॉडल मिलिट्री स्टेशन -

    इस बैठक के दौरान राणा अपनी ही सरकार के रवैये से बेहद खफा थे। उन्होंने कहा, “हमारी विदेश नीति का ये हाल हो गया हैं कि हम आज तक हाफिज सईद जैसे लोगों को पर कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं। भारत ने कश्मीर पर बैठक के दौरान हाफिज का मुद्दा बनाते हुए कहा था कि भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद की असल वजह हाफिज है।" राणा ने हालिया फ्रांस दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि इस दौरान विदेशी प्रतिनिधियों ने भी हाफिज का नाम लिया था।

    राणा के कहा कि उन्होंने अपने 25 साल के राजनैतिक जीवन में हाफिज का नाम बहुत कम सुना। लेकिन दुनियाभर में उसे खतरनाक शख्स माना जाता है। हमें ये समझना होगा कि कश्मीर मामले में वो हमारे लिए अच्छा साबित हुआ या बुरा? उन्होंने कहा कि उन संगठनों पर बैन लगाया जाना चाहिए जो देश की बेइज्जती करा रहे हैं। भारत सईद के नाम पर पाकिस्तान को दुनियाभर में बदनाम कर रहा है।

    पढ़ें- 'खून की दलाली' वाले बयान पर BJP का पलटवार, कहा-हताश हो चुके हैं राहुल