अमेरिका में सिख आइटी पेशेवर पर घातक हमला
खालसा ने तेजी से गाड़ी चलाकर वहां से भागना चाहा, लेकिन हमलावरों ने उनका पीछा करना जारी रखा। आखिरकार उन्होंने मान सिंह को पकड़ लिया और पीटना शुरू कर दिया।
न्यूयॉर्क, प्रेट्र : अमेरिका में एक 41 वर्षीय आइटी पेशेवर पर घातक हमला किया गया है। कैलिफोर्निया में आइटी विशेषज्ञ मान सिंह खालसा 25 सितंबर की रात अपनी कार से घर लौट रहे थे। इसी बीच एक अन्य कार में सवार कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी पर बीयर कैन फेंक दिया। खालसा ने तेजी से गाड़ी चलाकर वहां से भागना चाहा, लेकिन हमलावरों ने उनका पीछा करना जारी रखा। आखिरकार उन्होंने मान सिंह को पकड़ लिया और पीटना शुरू कर दिया।
खालसा ने बताया कि हमलावरों की संख्या पांच या छह थी। वे सभी 20 से 30 साल के गोरे युवक थे। उन लोगों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और उनमें से तीन युवाओं ने उन पर हमला कर दिया। हमलावरों ने कार की खिड़की से उनका सिर खींच लिया और पगड़ी उतारकर चाकू से उनके बाल काट दिए। अमेरिका में सिखों के संगठन 'सिख कोलिसन' ने रिचमंड पुलिस विभाग और अन्य अधिकारियों को पत्र लिखकर जांच की मांग की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।