Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एटामिक प्लांट की सुरक्षा पहली प्राथमिकता - अमेरिका

    By Ravindra Pratap SingEdited By:
    Updated: Tue, 29 Mar 2016 06:43 PM (IST)

    परमाणु सामग्री हासिल करने की आतंकियों की कोशिशों को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय समुदाय एकजुट होने लगा है। अमेरिका ने इन सामग्रियों की सुरक्षा को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता बताया है। अमेरिका ने परमाणु सुरक्षा सम्मेलन से ठीक पहले अपना रुख स्पष्ट किया है। इस सम्मेलन भी भारत भी शिरकत करेगा।

    वाशिंगटन। परमाणु सामग्री हासिल करने की आतंकियों की कोशिशों को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय समुदाय एकजुट होने लगा है। अमेरिका ने इन सामग्रियों की सुरक्षा को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता बताया है। अमेरिका ने परमाणु सुरक्षा सम्मेलन से ठीक पहले अपना रुख स्पष्ट किया है। इस सम्मेलन भी भारत भी शिरकत करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें - IS के खात्मे को लेकर वैश्विक नेताओं के साथ बैठक करेंगे बराक ओबामा

    ब्रसेल्स हमले में आतंकियों द्वारा बेल्जियम के परमाणु केंद्र की निगरानी की बात सामने आई है। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जॉश अर्नेस्ट ने कहा, 'मैं उम्मीद करता हूं कि परमाणु सुरक्षा सम्मेलन में परमाणु सामग्रियों की सुरक्षा एजेंडे में सबसे ऊपर होगा। राष्ट्रपति बराक ओबामा ने शुरुआत से ही इस मसले को प्राथमिकता पर रखा है।

    यह भी पढ़ें - दो दिन की ऐतिहासिक यात्रा पर क्यूबा पहुंचे बराक ओबामा

    राष्ट्रपति का पद संभालने से पहले से ही वह दुनिया भर में परमाणु सामग्रियों की सुरक्षा पर वह लगातार काम कर रहे हैं।' उन्होंने उम्मीद जताई कि ब्रसेल्स के हमलावरों के मंसूबों का पता लगने के बाद बेल्जियम सरकार परमाणु संयंत्रों की सुरक्षा और पुख्ता करेगी। उन्होंने इस दिशा में हर संभव मदद का भी भरोसा दिलाया है।