IS के खात्मे को लेकर वैश्विक नेताओं के साथ बैठक करेंगे बराक ओबामा
आइएस को लेकर होने वाली संभावित बैठक में चर्चा का मुद्दा ये नहीं है कि अगर उनके हाथों में परमाणु बम आ गए तो क्या होगा चर्चा का विषय सीमापार घुसपैठ से है साथ ही साथ आइएस को मिल रहे परमाणु के हिस्से कुछ चिंता का विषय है
वाशिंगटन। अमेरिका में दो दिनों तक चलने वाले परमाणु सुरक्षा सम्मेलन के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा आतंकी संगठन आइएस के खत्म करने के लिए वैश्विक नेताओं के साथ अलग से चर्चा करने पर विचार कर रहे हैं।
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने सोमवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए कि परमाणु सुरक्षा सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए दुनियाभर के 40 देशों के नेता अमेरिका आ रहे हैं जिनमें से दो दर्जन से ज्यादा देशों के शीर्ष नेताओं इस सम्मेलन में हिस्सा लेने लेने की उम्मीद है।
जोश अर्नेंस्ट ने कहा कि आइएस को लेकर होने वाली संभावित बैठक में चर्चा का मुद्दा ये नहीं है कि अगर उनके हाथों में परमाणु बम आ गए तो क्या होगा बल्कि ये बैठक सीमा से जुड़े खतरे पर होगी। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि परमाणु के कुछ हिस्सों तक आइएस की पहुंच चिंता का विषय जरूर है।
हालांकि व्हाइट हाउस ने बैठक से इतर आइएस को लेकर होने वाली मीटिंग में कौन कौन से देश हिस्सा लेंगे इस बारे में अभी तक कोई सूची जारी नहीं की है।
पढ़ें- भारतीय पादरी को ईसा की तरह लटकाया, IS ने गुड फ्राइडे पर की बर्बर हत्या
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।