Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो दिन की ऐतिहासिक यात्रा पर क्यूबा पहुंचे बराक ओबामा

    By Atul GuptaEdited By:
    Updated: Mon, 21 Mar 2016 05:53 PM (IST)

    1959 में क्यूबा क्रांति के बाद दोनों देशों के बीच सभी तरह के रिश्ते खत्म हो गए थे। इसमें अमेरिका समर्थित सरकार का तख्ता पलट दिया गया था। इस घटना के बाद से दोनों देशों के बीच लगातार तल्खी जारी रही।

    हवाना। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा क्यूबा की ऐतिहासिक दो दिन की यात्रा पर रविवार को हवाना पहुंचे। पिछले 88 वर्षो में किसी भी अमेरिकी राष्ट्रपति की यह पहली क्यूबा यात्रा है।अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और क्यूबा के पूर्व राष्ट्रपति फिदेल कास्त्रो के बीच मुलाकात नहीं होगी। इसका कारण पूर्व राष्ट्रपति का खराब स्वास्थ्य बताया गया है। स्वास्थ्य कारणों से ही उन्होंने 2008 में अपने छोटे भाई राउल कास्त्रो को देश की बागडोर सौंपी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओबामा के इस दौरे से किसी महत्वपूर्ण समझौते की उम्मीद नहीं है, लेकिन पांच दशकों से भी ज्यादा समय से चली आ रही शत्रुता को खत्म करने की दिशा में यह दौरा महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।

    ओबामा के स्वागत में ओल्ड हवाना में क्यूबाई राष्ट्रपति रउल कास्त्रो और अमेरिकी राष्ट्रपति के बड़े-बड़े चित्र लगाए गए हैं। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए सुरक्षाबलों ने पूरे शहर को अपने कब्जे में ले लिया है। पिछले कुछ महीनों में तकरीबन 57 वर्षो के बाद दोनों देशों ने राजनयिक संबंध बहाल करते हुए कई समझौते किए हैं। इनमें दूसंचार में सहयोग, दोनों देशों के बीच नियमित उड़ान और पर्यावरण संरक्षण में सहयोग जैसे करार शामिल हैं।

    हालांकि, क्यूबा पर अब भी आर्थिक प्रतिबंध लगे हुए हैं। ओबामा की यात्रा से इस दिशा में उल्लेखनीय सफलता मिलने की संभावना जताई जा रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि उनके एजेंडे में ग्वांतानामो बे के नौसैन्य अड्डे का मुद्दा शामिल नहीं है। इस पर अमेरिकी कब्जे का विरोध करता रहा है। मंगलवार को क्यूबा की सरकारी टीवी पर ओबामा अपना संबोधन भी देंगे। वह असंतुष्ट नेताओं से मुलाकात करने के अलावा बेसबॉल मैच का आनंद भी उठाएंगे। इस बीच, क्यूबाई पुलिस द्वारा 200 से ज्यादा मानवाधिकार कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेने की खबर है। हालांकि, उन्हें कुछ समय बाद छोड़ दिया गया।

    1959 में क्यूबा क्रांति के बाद दोनों देशों के बीच सभी तरह के रिश्ते खत्म हो गए थे। इसमें अमेरिका समर्थित सरकार का तख्ता पलट दिया गया था। इस घटना के बाद से दोनों देशों के बीच लगातार तल्खी जारी रही। क्यूबा के राष्ट्रपति रउल कास्त्रो और ओबामा ने दिसंबर, 2014 में आपसी रंजिश को भुलाकर फिर से संबंध बहाल करने पर सहमति जताई थी।

    पढ़ें- ओबामा ने अबदेसलाम की गिरफ्तारी बेल्जियम व फ्रांस को दी बधाई