Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाइलैंड में घुसने की फिराक में खालिस्तानी आतंकी जगतार

    By Sachin kEdited By:
    Updated: Wed, 29 Oct 2014 01:42 AM (IST)

    पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या का दोषी खालिस्तानी आतंकी जगतार सिंह थाइलैंड में घुसने की फिराक में है। थाइलैंड सरकार ने मलेशिया की सीमा ...और पढ़ें

    Hero Image

    बैंकॉक। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या का दोषी खालिस्तानी आतंकी जगतार सिंह थाइलैंड में घुसने की फिराक में है। थाइलैंड सरकार ने मलेशिया की सीमा से लगते नाराथिवट प्रांत में सुरक्षा अधिकारियों को चौकस रहने का निर्देश देते हुए अलर्ट जारी किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंटरनल सिक्योरिटी आपरेशन कमांड रीजन फारवर्ड कमांड के उप महासचिव कर्नल जे कॉलंपसट ने बताया कि सुरक्षा अधिकारियों को चेक पोस्ट पर अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है। मलेशिया से लगती देश की सीमा पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। बेअंत सिंह की 1995 में आत्मघाती कार धमाके में हत्या कर दी गई थी, जिसमें उनके सुरक्षाकर्मियों समेत 17 लोग मारे गए थे।

    आतंकी सगंठन खालिस्तान टाइगर फोर्स के नेता जगतार को इस हत्याकांड का मास्टर माइंड माना जाता है। उसने आतंकियों को वारदात में इस्तेमाल कार मुहैया कराई थी। 2004 में वह जेल में सुरंग बनाकर फरार हो गया था।

    पढ़ें: पांव से ट्रैक्टर चलाता है जगतार

    कोर्ट ने हवारा से पूछा, क्यों न दी जाए फांसी