गिलानी के बेटे को रिहा करने से तालिबान का इन्कार
प्रतिबंधित आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी व पंजाब के गवर्नर दिवंगत सलमान तासीर के बेटों को रिहा करने से इन्कार कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट में शुक्रवार को यह बात कही गई। डॉन अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, टीटीपी के शूरा सदस्य सिंध जेल

इस्लामाबाद। प्रतिबंधित आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी व पंजाब के गवर्नर दिवंगत सलमान तासीर के बेटों को रिहा करने से इन्कार कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट में शुक्रवार को यह बात कही गई।
डॉन अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, टीटीपी के शूरा सदस्य सिंध जेल में बंद उनके दो साथियों को सरकार द्वारा रिहा करने के बदले में पेशावर के इस्लामिया कॉलेज के पूर्व कुलपति अजमल खान को रिहा करने पर सहमत हो गए।
सात सिंतबर, 2010 से तालिबान ने खान को बंधक बना रखा है। उन्हें यूनिवर्सिटी ऑफ पेशावर की प्रोफेसर कॉलोनी से बंदूक के बल पर उनके ड्राइवर के साथ अगवा किया गया था। ड्राइवर को दो साल बाद रिहा कर दिया गया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।