Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिलानी के बेटे को रिहा करने से तालिबान का इन्कार

    By Edited By:
    Updated: Sat, 29 Mar 2014 07:58 AM (IST)

    प्रतिबंधित आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी व पंजाब के गवर्नर दिवंगत सलमान तासीर के बेटों को रिहा करने से इन्कार कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट में शुक्रवार को यह बात कही गई। डॉन अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, टीटीपी के शूरा सदस्य सिंध जेल

    Hero Image

    इस्लामाबाद। प्रतिबंधित आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी व पंजाब के गवर्नर दिवंगत सलमान तासीर के बेटों को रिहा करने से इन्कार कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट में शुक्रवार को यह बात कही गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डॉन अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, टीटीपी के शूरा सदस्य सिंध जेल में बंद उनके दो साथियों को सरकार द्वारा रिहा करने के बदले में पेशावर के इस्लामिया कॉलेज के पूर्व कुलपति अजमल खान को रिहा करने पर सहमत हो गए।

    सात सिंतबर, 2010 से तालिबान ने खान को बंधक बना रखा है। उन्हें यूनिवर्सिटी ऑफ पेशावर की प्रोफेसर कॉलोनी से बंदूक के बल पर उनके ड्राइवर के साथ अगवा किया गया था। ड्राइवर को दो साल बाद रिहा कर दिया गया था।

    पढ़ें: शोभराज ने तालिबान को मुहैया कराए थे हथियार

    पढ़ें: तालिबान के साथ जारी रहेगी शांति वार्ता