तालिबान के साथ जारी रहेगी शांति वार्ता
पाकिस्तानी अदालत में दुस्साहसिक आतंकी हमले के बावजूद प्रधानमंत्री नवाज शरीफ तालिबान के साथ शांति वार्ता जारी रखने के पक्ष में हैं। आतंकवाद के खात्मे पर जोर देते हुए शरीफ ने सरकारी समिति को तालिबान के साथ वार्ता जारी रखने को कहा है। उन्होंने कहा कि स्थायी शांति के लिए सभी प्रयास किए जाने चाहिए और इस लिहाज से बातचीत जरूरी है।

इस्लामाबाद। पाकिस्तानी अदालत में दुस्साहसिक आतंकी हमले के बावजूद प्रधानमंत्री नवाज शरीफ तालिबान के साथ शांति वार्ता जारी रखने के पक्ष में हैं। आतंकवाद के खात्मे पर जोर देते हुए शरीफ ने सरकारी समिति को तालिबान के साथ वार्ता जारी रखने को कहा है। उन्होंने कहा कि स्थायी शांति के लिए सभी प्रयास किए जाने चाहिए और इस लिहाज से बातचीत जरूरी है।
अफगान में सैन्य कार्रवाई में मारे गए 16 आतंकी
शरीफ ने मंगलवार को अपने आवास पर तालिबान के साथ वार्ता के लिए नियुक्त सरकारी समिति के सदस्यों से मुलाकात की। इस दौरान समिति की वार्ता को फिर से शुरू करने संबंधी अनुशंसा पर उन्होंने इसे जारी रखने का निर्देश दिया। हालांकि, प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी बयान में यह जरूर कहा गया कि इस्लामाबाद अदालत परिसर जैसे हमलों से वार्ता प्रक्रिया प्रभावित होती है। उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में तालिबान और सरकार अपनी वार्ता समितियों के जरिए फिर से वार्ता की मेज पर होंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।