Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तालिबान ने सभी विदे‍शियों को अफगानिस्‍तान से बाहर जाने को कहा

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Sat, 02 Jul 2016 05:12 PM (IST)

    तालिबान के नए नेता हैबतुल्‍ला ने अफगानिस्‍तान में मौजूद सभी विदेशी सेनाओं को वहां से चले जाने को कहा है। उसने कहा है कि यही उनके लिए ठीक होगा।

    काबुल (रायटर)। तालिबान के नए सरगना हैबतुल्ला अखुंदजादा ने अफगानिस्तान में मौजूद सभी विदेशी सेनाओं को वहां से चले जाने को कहा है। उसका कहना है कि अफगानिस्तान की भलाई के लिए यह जरूरी है कि विदेशी यहां की जमीन को छोड़कर वापस चले जाएं। उसने अमेरिका को हकीकत स्वीकार कर अफगानिस्तान से बाहर जाने को कहा है। तालिबान प्रमुख बनने के बाद हैबतुल्ला का यह पहला बयान है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान में अख्तर मंसूर की अमेरिकी ड्रोन हमले में मौत के बाद हैबतुल्ला ने मई में तालिबान की कमान संभाली थी। अपने संदेश में उसने कहा कि अमेरिका बेकार में अपनी ताकत दिखाने के बजाय हकीकत स्वीकार करते हुए अफगानिस्तान को कब्जा मुक्त करे। अफगान अमेरिका और उसके सहयोगियों की ताकत से नहीं डरते हैं। अमेरिका किसी एक गुट का नहीं बल्कि एक देश का समाना कर रहा है। इसमें उसे कभी जीत नसीब नहीं होगी।

    बांग्लादेश के बाद अब आतंकियों के निशाने पर कहींं भारत तो नहीं

    हैबतुल्ला का यह बयान काबुल में हमले के दो दिन बाद सामने आया है। इसमें 32 अफगान पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी। तालिबान प्रमुख ने अमेरिका और सहयोगी देशों को पूर्व सोवियत संघ की तरह का परिणाम झेलने के लिए तैयार रहने को कहा है।

    बांग्लादेश के आतंकी हमले में मारे गए 20 लोगों में एक भारतीय भी शामिल

    दूसरा उत्तर कोरिया बन दुनिया काेे डरा रहा है पाकिस्तान: जालमे खलिजाद

    ताइवन की नेवी पेट्रोल बोट से गलती से चली सुपरसोनिक मिसाइल, एक की मौत