Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खून से सने हुए हैं असद और उनके रूसी समर्थकों के हाथ : ओबामा

    By Kishor JoshiEdited By:
    Updated: Sat, 17 Dec 2016 04:06 PM (IST)

    अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सीरिया के मौजदा हालात के लिए रूस और सीरिया के राष्ट्रपति बसर अल असद की तीखी आलोचना की है। ...और पढ़ें

    Hero Image

    वाशिंगटन (पीटीआई)। सीरिया के हालात पर कठोर टिप्पणी करते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि राष्ट्रपति बसर अल असद और उनके समर्थक रूस व ईरान के नेताओं के हाथ निर्दोष लोगों के खून से सने हुए हैं। उन्होंने अलेप्पो से लोगों की सुरक्षित निकासी के लिए निष्पक्ष अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षक की नियुक्ति की आवश्यकता जताई है। वह व्हाइट हाउस में आयोजित मीडिया कांफ्रेंस में बोल रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओबामा ने कहा कि सीरिया की सत्ता और उसके रूसी व ईरानी समर्थक सत्य से भागने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन दुनिया मूर्ख नहीं है और न ही वह कुछ भूलेगी। दुनिया में ऐसे कुछ स्थान हैं, जिन्हें विवाद घेरे हुए हैं। इनसे वहां के निर्दोष लोग सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। यही स्थिति सीरिया के अलेप्पो शहर की है। सीरिया में गृह युद्ध की स्थिति को खत्म कराने के लिए अमेरिका ने वर्षों तक प्रयास किया, जिससे वहां के लोगों की समस्याओं का अंतर हो सके।

    पढ़ें- सीरिया में सीजफायर को लेकर वार्ता पर तैयार हुए रूस और तुर्की

    राष्ट्रपति के तौर पर उन्होंने इस सबसे उलझे हुए मुद्दे का सामना किया। पूरी दुनिया अलेप्पो के लोगों को रूस व ईरान के समर्थन वाली असद सरकार के भीषण हमलों से बचान के लिए एकजुट है। लेकिन उसे सफलता नहीं मिल पा रही है। लोग बमबारी, भूख और बीमारियों से मारे जा रहे हैं।

    ओबामा ने कहा कि हम असहाय बने मानवता और चिकित्सा के लिए कार्य कर रहे लोगों को मरता हुआ देख रहे हैं। यह अंतरराष्ट्रीय कानून का डरावना उल्लंघन है। इसके लिए सिर्फ असद सरकार और रूस व ईरान जिम्मेदार हैं।

    पढ़ें- इर्दोगन की EU को चेतावनी, वादाखिलाफी की तो तुर्की के पास बैकअप प्लान भी मौजू