Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इर्दोगन की EU को चेतावनी, वादाखिलाफी की तो तुर्की के पास बैकअप प्‍लान भी मौजूद

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Fri, 16 Dec 2016 12:08 PM (IST)

    तुर्की के राष्‍ट्रपति ने यूरोपियन यूनियन को चेतावनी दी है कि यदि उनके नागरिकों को ईयू में वीजा फ्री ट्रेवल की सुविधा नहीं मिली तो उनके पास इसका बैकअप प्‍लान भी मौजूद है।

    अंकारा (एएफपी)। यूरोपियन यूनियन को लेकर तुर्की के राष्ट्रपति रैसेप तैयप इर्दोगन ने चेतावनी दी है कि यदि ईयू ने वादाखिलाफी की तो उनके पास में ऐसी सूरत में प्लान 'बी' और प्लान 'सी' भी मौजूद है। अपने एक संबोधन में उन्होंने साफ कर दिया कि यदि मार्च में हुए समझौते के तहत उनके निवासियों को वीजा फ्री ट्रेवल की सुविधा नहीं दी तो फिर वह अपने दूसरे प्लान को लागू कर देगा। लैटिन अमेरिकी देशों में तुर्की के नागरिकों को इस तरह की सुविधा दी जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि मार्च में ईयू के साथ हुए समझौते के मुताबिक अंकारा ग्रीक में मौजूद सीरिया के शरणार्थियों को वापस लेने पर राजी हो गया था, इसके ऐवज में उसको तीन बिलियन यूरो और उनके नागरिकाें को वीजा फ्री ट्रेवल की छूट दी जानी थी। इर्दोगन ने स्लोवेनिया के राष्ट्राध्यक्ष की मौजूदगी में एक पत्रकार वार्ता में ईयू को चेतावनी दी कि यदि ईयू ने इस संबंध में वादाखिलाफी की तो उनके पास प्लान 'बी' और 'सी' लागू करने के अलावा कोई और विकल्प नहीं होगा। उन्होंने कहा कि वह ईयू के हर फैसले पर हां नहीं कर सकते हैं।

    आतंक के खिलाफ तुर्की के साथ खड़ा है अमेरिका

    उन्होंने आरोप लगाया कि ईयू ने हमें आज तक कुछ नहीं दिया है। गौरतलब है कि ब्रसेल्स और अंकारा के बीच हुआ करार तुर्की में तख्ता पलट की घटना के बाद से ही तनाव में फंसकर रह गया है। तख्तापलट की यह कार्रवाई 15 जुलाई को हुई थी। वहीं इसके बाद हुई तुर्की की कार्यवाही को लेकर ब्रेसल्स लगातार तुर्की को कटघरे में खड़ा करता आया है। इस कार्रवाई के तहत अब तक एक लाख लोगों पर तुर्की सरकार ने कार्रवाई की है।

    भारत और पाकिस्तान बातचीत से कश्मीर समस्या का हल निकालें