नाइजीरिया के स्कूल में आत्मघाती हमला, 78 छात्रों की मौत
उत्तर पूर्वी नाइजीरिया के एक हाईस्कूल में सोमवार को आत्मघाती विस्फोट में 78 विद्यार्थियों की मौत हो गई जबकि 45 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हमले के वक्त बच्चे प्रार्थना के लिए मैदान में एकत्र हुए थे। आत्मघाती हमलावर स्कूली ड्रेस में बच्चों के बीच पहुंचा था। पिछले
पोटिस्कुम। उत्तर पूर्वी नाइजीरिया के एक हाईस्कूल में सोमवार को आत्मघाती विस्फोट में 78 विद्यार्थियों की मौत हो गई जबकि 45 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हमले के वक्त बच्चे प्रार्थना के लिए मैदान में एकत्र हुए थे। आत्मघाती हमलावर स्कूली ड्रेस में बच्चों के बीच पहुंचा था। पिछले सप्ताह भी इस शहर में एक आत्मघाती हमले में 30 लोगों की मौत हो गई थी।
हमला योबे प्रांत के पोटिस्कुम कस्बे के स्कूल में हुआ। यह इलाका आतंकी गुट बोको हराम के गढ़ के नजदीक है। अब तक किसी गुट ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। पोटिस्कुम के सरकारी अस्पताल की नर्स ने बताया, 'मैंने शवों की गिनती की है। मरने वालों में अधिकतर बच्चे और कुछ शिक्षक हैं।' आत्मघाती विस्फोट में बचे एक शिक्षक ने बताया, 'हमलावर स्कूल की ड्रेस में आया और प्रार्थना स्थल पर छात्रों के बीच जाकर खुद को उड़ा लिया।'
पोटिस्कुल में रहने वाले अलियु अबुबकर ने बताया कि धमाके के समय वह पास ही के कालेज में अपने दोनों बच्चों को छोडऩे आए थे। उन्होंने बताया, 'धमाका इतना जोरदार था कि मेरा एक बेटा नीचे गिर गया।' हमले के बाद घटनास्थल पर बच्चों के क्षत विक्षत शव देखकर लोग सुरक्षाबलों पर भड़क गए। उन्होंने सुरक्षा बलों पर पथराव किया।
दो हजार छात्र मौके पर मौजूद थे
राष्ट्रीय पुलिस के प्रवक्ता इमानुएल ओजुकवू ने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। हमले में बचे लोगों ने बताया कि साप्ताहिक प्रार्थना के लिए स्कूल के करीब 2000 छात्र वहां मौजूद थे।
तेज हुए हैं आतंकी हमले
बोको हराम ने नाइजीरियाई सरकार की ओर से कथित संघर्ष विराम की घोषणा के बाद पिछले कुछ हफ्तों से हमले तेज कर दिए हैं। आतंकी गुट के सरगना ने वीडियो जारी कर सरकार के संघर्ष विराम की घोषणा को खारिज कर दिया था।
पश्चिमी शिक्षा का विरोध करता है बोको हराम
बोको हराम ने नाइजीरिया में पिछले पांच साल से आतंक मचा रखा है। यह आतंकी गुट पश्चिमी शिक्षा का विरोध करता है। नाइजीरिया के स्कूलों पर आए दिन हमले करता रहता है। बोको हराम के आतंकी स्कूलों से अब तक सैकड़ों विद्यार्थियों को अगवा कर चुके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।