Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अफगानिस्तान में बैंक के बाहर धमाका, 33 की मौत

    By Rajesh NiranjanEdited By:
    Updated: Sun, 19 Apr 2015 09:20 AM (IST)

    अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांत नांगरहार की राजधानी जलालाबाद शनिवार की सुबह धमाके से दहल उठी। काबुल बैंक के बाहर हमलावर ने खुद को उड़ा लिया। इस धमाके में 33 लोगों की मौत हो गई और 100 से ज्यादा घायल हो गए। मृतकों में बच्चे भी शामिल हैं।

    जलालाबाद। अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांत नांगरहार की राजधानी जलालाबाद शनिवार की सुबह धमाके से दहल उठी। काबुल बैंक के बाहर हमलावर ने खुद को उड़ा लिया। इस धमाके में 33 लोगों की मौत हो गई और 100 से ज्यादा घायल हो गए। मृतकों में बच्चे भी शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार धमाका उस वक्त हुआ जब बैंक के बाहर बड़ी संख्या में आम लोग और सरकारी कर्मचारी जमा थे। कर्मचारी वेतन लेने के लिए पहुंचे थे। प्रांतीय पुलिस प्रमुख फैजल अहमद शेरजाद ने बताया कि हमलावर बाइक पर सवार था। प्रांतीय अस्पताल के प्रमुख डॉ. नजीबुल्लाह कामावल ने बताया कि 33 मृत और 100 से ज्यादा घायलों को अस्पताल लाया गया है। इनमें से कई की हालत गंभीर है। ऐसे में मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

    इस धमाके के थोड़ी देर बाद बैंक के करीब स्थित बाबा डोलकी दरगाह के पास एक और धमाका हुआ। यहां विस्फोटक एक साइकिल में रखा गया था। इस धमाके में दो लोग घायल हो गए। शेरजाद ने बताया कि बैंक के करीब ही एक और बम पाया गया जिसे समय रहते निष्क्रिय कर दिया गया।

    अफगानिस्तान में आमतौर पर ऐसी घटनाओं को तालिबान अंजाम देता रहा है। लेकिन, तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने इस धमाके के पीछे गुट का हाथ होने से इंकार किया है। अफगानी राष्ट्रपति अशरफ घानी ने घटना की कड़ी शब्दों में निंदा की है।

    जलालाबाद में हाल के दिनों में यह तीसरा हमला है। इससे पहले 10 अप्रैल को एक आत्मघाती हमलावर ने नाटो काफिले को निशाना बनाया था। इस हमले में तीन अफगान नागरिकों की मौत हो गई थी। उससे पहले एक अफगान सैनिक ने अमेरिकी सैनिकों पर अंधाधुंध फायरिंग की थी। इस घटना में एक अमेरिकी सैनिक की मौत हो गई थी।

    आस्ट्रेलिया में आतंकी हमले की साजिश नाकाम, पांच किशोर गिरफ्तार

    ब्रिटिश महिला सीरिया में कर रही आइएस आतंकियों का नेतृत्व