Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तनाव से आती हैं गर्भधारण में मुश्किलें

    By Edited By:
    Updated: Mon, 05 May 2014 01:19 PM (IST)

    लंदन। शोधकर्ताओं ने महिलाओं में गर्भधारण को लेकर आने वाली दिक्कतों का रहस्य सुलझा लिया है। शोध के नतीजों के मुताबिक महिलाओं को गैरजरूरी तनाव से दूर रह ...और पढ़ें

    Hero Image

    लंदन। शोधकर्ताओं ने महिलाओं में गर्भधारण को लेकर आने वाली दिक्कतों का रहस्य सुलझा लिया है। शोध के नतीजों के मुताबिक महिलाओं को गैरजरूरी तनाव से दूर रहना चाहिए। मनोवैज्ञानिक तनाव के कारण महिलाओं को गर्भधारण में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शोधकर्ताओं ने अभिभावक बनने की इच्छा रखने वाले 501 जोड़ों का 12 महीनों तक अध्ययन किया। महिलाओं में तनाव के स्तर को जानने के लिए उनकी लार में मौजूद कोर्टिसोल और अल्फा एमिलीज की जांच की गई। लार में मौजूद ये दोनों ही तत्व तनाव का स्तर बताते हैं।

    शोधकर्ताओं ने पाया कि 80 प्रतिशत महिलाओं में 87 प्रतिशत महिलाएं शोध के दौरान गर्भवती हुई। 13 प्रतिशत महिलाएं गर्भधारण नहीं कर पाई। शोध में पाया गया है कि जिन महिलाओं में अल्फा एमिलीज का स्तर ज्यादा पाया गया, उनमें गर्भधारण करने की संभावना में 29 प्रतिशत तक की कमी दर्ज की गई। यह शोध जर्नल 'ढ्ढह्यूमन रिप्रोडक्शन' में प्रकाशित हुआ है।

    पढ़ें : 35 साल में भी वे अब बन सकेंगी मां

    पढ़ें : रेलवे ने उठाया नया कदम, गर्भवती महिलाओं को मिलेगा लाभ