Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    उ. कोरिया पर नजर रखेगी सीआइए की विशेष इकाई

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Thu, 11 May 2017 02:47 PM (IST)

    कि उत्तर कोरिया शासन के किसी भी चुनौती से निपटने के लिए कोरिया मिशन सेंटर बनाया गया है। ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    उ. कोरिया पर नजर रखेगी सीआइए की विशेष इकाई

    वाशिंगटन, प्रेट्र : अमेरिका ने उत्तर कोरिया के किसी भी खतरे से निपटने के लिए कमर कस ली है। इसके लिए सेंट्रल इंटेलीजेंस एजेंसी (सीआइए) ने विशेष इकाई गठित की है। यह उत्तर कोरिया की ओर से किसी भी परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइल हमले की आशंका पर नजर रखेगी।

    अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआइए के निदेशक माइक पोम्पियो ने कहा कि उत्तर कोरिया शासन के किसी भी चुनौती से निपटने के लिए कोरिया मिशन सेंटर बनाया गया है। यह चुनौतियों से निपटने में एजेंसी के संसाधनों, क्षमताओं और अधिकारों का उपयोग करेगा।

    इस सेंटर की स्थापना से उत्तर कोरिया की ओर से अमेरिका और उसके सहयोगी देशों के लिए उत्पन्न हो रहे गंभीर खतरों से निपटने में सीआइए को मदद मिलेगी। सीआइए के अभियानों से जुड़े एक अनुभवी अधिकारी को कोरिया मामलों पर नजर रखने के लिए नया सहायक निदेशक चुना गया है। वह कोरिया मिशन सेंटर के प्रभारी भी होंगे। यह नई इकाई अमेरिकी खुफिया और राष्ट्रीय सुरक्षा समुदाय के साथ मिलकर काम करेगी।

    साजिशकर्ताओं का प्रत्यर्पण मांगने की तैयारी

    उत्तर कोरिया के उप विदेश मंत्री हेन सांग रियोल ने कहा कि देश के नेता किम जोंग उन की हत्या की साजिश रचने वालों का प्रत्यर्पण मांगा जाएगा। प्योंगयांग का दावा है कि सीआइए ने द. कोरिया की खुफिया एजेंसी के साथ मिलकर किम की जैव रासायनिक हथियार से हत्या करने की साजिश रची थी। इसके लिए उत्तर कोरिया के एक शख्स को पैसे दिए गए थे। उत्तर कोरिया की सेना ने अंतिम क्षण में इस साजिश को नाकाम कर दिया।

    प्योंगयांग ने जारी किए थाड की तैनाती के फोटो

    उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया में अमेरिकी मिसाइल रोधी प्रणाली थाड की तैनाती की तस्वीरें जारी की हैं। प्योंगयांग के सरकारी टीवी ने उपग्रह से लिए गए फोटो के हवाले से दावा किया कि थाड को दक्षिण कोरिया के सियोंग्यू काउंटी स्थित एक गोल्फ कोर्स के पास स्थापित किया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें: जर्मनी के हॉस्‍टल से जा रहा उत्‍तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम को फंड