Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    जर्मनी के हॉस्‍टल से जा रहा उत्‍तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम को फंड

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Thu, 11 May 2017 01:43 PM (IST)

    सिटी हॉस्‍टल बर्लिन 2008 से चलाया जा रहा है और एक पॉपुलर टूरिस्‍ट स्‍पॉट बन चुका है। यहां युवा छात्र और पर्यटक रहने आते हैं। ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    जर्मनी के हॉस्‍टल से जा रहा उत्‍तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम को फंड

    न्‍यूयॉर्क, एएनआइ। जर्मनी में एक हॉस्‍टल की कमाई का इस्‍तेमाल उत्‍तर कोरिया के परमाणु व बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रमों के लिए फंड के तौर पर हो रहा है। कहा जा रहा है कि हॉस्‍टल उत्‍तर कोरिया सरकार का ही है। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, राजधानी बर्लिन में उत्‍तर कोरियाई दूतावास के सामने स्थित यह हॉस्‍टल लीज पर है और इसके जरिए संयुक्‍त राष्‍ट्र के नियमों का उल्‍लंघन किया जा रहा है।

    आपको बता दें कि उत्‍तर कोरिया को किसी दूसरे देश में डिप्‍लोमेटिक या कांसुलर एक्टिविटिज के अलावा किसी और वजह से संपति के इस्‍तेमाल से रोकने के लिए संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद ने पिछले साल नवंबर में एक प्रस्‍ताव को स्‍वीकार किया था।

    जर्मनी सरकार ने कहा है कि उत्‍तर कोरिया के खिलाफ संयुक्‍त राष्‍ट्र के प्रतिबंधों का अनुपालन करने के लिए सारी व्‍यवस्‍थाओं को बंद करने पर विचार किया जा रहा है। गौरतलब है कि सिटी हॉस्‍टल बर्लिन 2008 से चलाया जा रहा है और एक पॉपुलर टूरिस्‍ट स्‍पॉट बन चुका है। यहां युवा छात्र और पर्यटक रहने आते हैं। हो सकता है उनका उत्‍तर कोरिया से कोई संबंध ना हो, क्‍यों‍कि हॉस्‍टल के वेबसाइट व सोशल मीडिया अकाउंट पर इसका जिक्र नहीं है कि यह उत्‍तर कोरिया द्वारा संचालित है। इसका किराया हर महीने 10 हजार यूरो तक आता है।

    यह भी पढ़ें: 4 माह की बच्ची, 6 बार आया हार्ट अटैक फिर भी बच गई जान

    .