Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिकी स्कूल में नफरत का शिकार होते सिख बच्चे

    By Edited By:
    Updated: Tue, 18 Mar 2014 06:34 PM (IST)

    अमेरिकी स्कूलों में 50 फीसद से ज्यादा सिख छात्रों को सहपाठियों की धौंस व मारपीट झेलनी पड़ती है। यह जानकारी एक नई रिपोर्ट से सामने आई है। रिपोर्ट में पाया गया है कि इन बच्चों के साथ स्कूल में मारपीट की जाती है और कई बार सहपाठी इनकी पगड़ी सिर से हटा देते हैं। सिएटल, इंडियानापोलिस, बोस्टन और फ्रेंसो शहर पर आधारित

    वा¨शगटन। अमेरिकी स्कूलों में 50 फीसद से ज्यादा सिख छात्रों को सहपाठियों की धौंस व मारपीट झेलनी पड़ती है। यह जानकारी एक नई रिपोर्ट से सामने आई है। रिपोर्ट में पाया गया है कि इन बच्चों के साथ स्कूल में मारपीट की जाती है और कई बार सहपाठी इनकी पगड़ी सिर से हटा देते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिएटल, इंडियानापोलिस, बोस्टन और फ्रेंसो शहर पर आधारित 'गो होम टेररिस्ट' एक रिपोर्ट ऑन बुलिंग अगेंस्ट सिख अमेरिकन स्कूल चिल्ड्रन' पिछले सप्ताह कैपिटल हिल में जारी किया गया।

    सिख बच्चों के साथ मारपीट अक्सर 9/11 के हमले के संबंध में किए जाते हैं। रिपोर्ट में यह भी पाया गया है कि उनके साथ मारपीट की जाती है और उन्हें 'आतंकी' और 'बिन लादेन' भी बुलाया जाता है।

    नेशनल सेंटर फॉर एजुकेशन स्टेटिस्टिक्स के अनुसार मारपीट व धौंस झेलने वाले 32 फीसद बच्चों की उम्र 12 से 18 साल के बीच है। यह रिपोर्ट सिएटल, इंडियानापोलिस, बोस्टन और फ्रेंसो के 700 सिख स्कूली बच्चों पर 2012 और 2013 में कराए गए सर्वेक्षण और 50 सिख छात्रों के लिए साक्षात्कार पर आधारित है।

    पढ़े: पाकिस्तान में सिख हकीम की हत्या

    पेंटागन से सिखों की सैन्य पोशाक में ढील देने की अपील

    ब्रिटेन में बाढ़ पीड़ितों की मदद की रही खालसा ऐड