Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रिटेन में बाढ़ पीड़ितों की मदद कर रही खालसा ऐड

    By Edited By:
    Updated: Tue, 11 Feb 2014 08:48 PM (IST)

    विदेशी आपदा क्षेत्रों में पीड़ितों की मदद के लिए स्थापित ब्रिटिश सिख धर्मार्थसंस्था दक्षिण पश्चिमी इंग्लैंड में बाढ़ पीड़ितों के लिए मानवीय सहायता भेजने वाली पहली एनजीओ बन गई है। खालसा ऐड ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों समरसेट व बोरोब्रिज में गर्म कपड़े, एंटीसेप्टिक, बोतलों में पानी, खाना व अन्य आवश्यक सामान वितरित क

    लंदन। विदेशी आपदा क्षेत्रों में पीड़ितों की मदद के लिए स्थापित ब्रिटिश सिख धर्मार्थसंस्था दक्षिण पश्चिमी इंग्लैंड में बाढ़ पीड़ितों के लिए मानवीय सहायता भेजने वाली पहली एनजीओ बन गई है।

    पढ़ें: गंगा में आई बाढ़, रात में भागे कल्पवासी

    खालसा ऐड ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों समरसेट व बोरोब्रिज में गर्म कपड़े, एंटीसेप्टिक, बोतलों में पानी, खाना व अन्य आवश्यक सामान वितरित करने के लिए एक दल भेजा है। खालसा ऐड के निदेशक रविंदर सिंह ने कहा, 'हम अपने देशवासियों की तकलीफों को देख रहे हैं। मुझे लगता है कि लोग हमें पगड़ी व लंबी दाढ़ी के साथ देखकर थोड़ा चकित थे।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दक्षिण पश्चिम इंग्लैड के सोल्हो में स्थित इस धर्मार्थ संस्था की स्थापना 1999 में की गई थी। इस संस्था ने हैती, अफगानिस्तान, सीरिया व भारत में गुजरात, ओडिशा और पंजाब समेत दुनिया के विभिन्न हिस्सों में आपदा के समय राहत के कार्यो में सहयोग प्रदान किया। लगातार हो रही बारिश के कारण ब्रिटेन के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य मुश्किल हो रहा है।

    मौसम विभाग ने टेम्स नदी व समरसेट के आसपास के इलाकों में बाढ़ की चेतावनी जारी की है। टेम्स के आसपास के घरों में पानी भर जाने और लोगों को वहां से हटाए जाने के बाद मंगलवार को गंभीर बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है। अधिकारियों का कहना है कि अभी भी इससे हजारों लोगों को खतरा है। बाढ़ से देश में ट्रेन सेवा भी प्रभावित हुई है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर