Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान में सिख हकीम की हत्या

    By Edited By:
    Updated: Fri, 14 Mar 2014 05:11 PM (IST)

    पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक भीड़-भाड़ वाले बाजार में प्रख्यात सिख हकीम परमजीत सिंह और उनके सहायक की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

    पेशावर। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक भीड़-भाड़ वाले बाजार में प्रख्यात सिख हकीम परमजीत सिंह और उनके सहायक की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

    गुरुवार को चरसद्दा जिले में साबकादर बाजार में चार बंदूकधारी हकीम परमजीत सिंह के क्लीनिक में घुस आए और उनकी तथा उनके सहायक जाहिद खान की हत्या कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारे पैदल ही भाग निकले। अभी किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। खान के पिता सैयद असगर ने स्थानीय थाने में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें : पाकिस्तान में भी बनी आम आदमी पार्टी

    जिले में इस वर्ष यह इस तरह की दूसरी घटना है। 24 जनवरी को तांगी इलाके में सिख हकीम बागवान सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिले में सिख कई सौ साल से रह रहे हैं। उन्होंने अपने समुदाय के लोगों पर हो रहे हमलों को लेकर चिंता जताते हुए अपने जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।