दक्षिण कोरियाइ शिपिंग कंपनी का जहाज लापता, 24 लोग थे सवार
कार्गो जहाज उरुग्वे के पास 24 दल के सदस्यों के साथ समुद्र में गायब हो गया है। ...और पढ़ें

सियोल (एपी)। दक्षिण कोरियाइ शिपिंग कंपनी द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाला कार्गो जहाज उरुग्वे के पास लापता हो गया है। इस जहाज में 24 लोग सवार थे। दक्षिण कोरिया सरकार ने इस संबंध में जानकारी दी है।
विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी का कहना है, 'दक्षिण कोरिया के समयानुुसार कल देर रात से ही जहाज से संपर्क टूट गया था। चालक दल के सदस्यों ने शिपिंग कंपनी को एक टेक्स्ट मैसेज भेजा था कि जहाज में पानी भर रहा है।'
अधिकारी ने कहा, 'शनिवार को उरुग्वे समुद्री पुलिस और एक वाणिज्यिक जहाज इसकी खोज कर रहा था। इस जहाज में 8 दक्षिण कोरियाइ और 16 फिलीपीन्स के नागरिक थे।
यह भी पढ़ें: इंडाेनेशिया में आए भूस्खलन में 11 लोग मलबे में दबे, जोरों पर चल रहा राहतकार्य
यह भी पढ़ें: पांच किलो से भी कम वजन है इस साइकिल का, कीमत 25 लाख रुपए

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।