Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंडाेनेशिया में आए भूस्‍खलन में 11 लोग मलबे में दबे, जोरों पर चल रहा राहतकार्य

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Sat, 01 Apr 2017 03:03 PM (IST)

    इंडोनेशिया में भारी बारिश के बाद हुए भूस्‍खलन में 11 लोग दब गए हैं। बीएनपीबी के मुताबिक यह भूस्‍खलन पूर्वी जावा के पोनोरोगो इलाके में शनिवार को हुआ था ...और पढ़ें

    Hero Image
    इंडाेनेशिया में आए भूस्‍खलन में 11 लोग मलबे में दबे, जोरों पर चल रहा राहतकार्य

    जकार्ता (रॉयटर)। इंडोनेशिया में भारी बारिश के बाद हुए भूस्‍खलन में 11 लोग दब गए हैं। नेशनल डिजास्‍टर मैनेजमेंट एजेंसी (बीएनपीबी) के मुताबिक यह भूस्‍खलन पूर्वी जावा के पोनोरोगो इलाके में शनिवार को हुआ था। जिस वक्‍त यह हादसा हुआ उस वक्‍त कुछ लोग अपने खेत में काम कर रहे थे। हादसे के बाद प्रशासन ने यहां पर राहत कार्य शुरू कर दिया है। राहतकर्मियों के मुताबिक मलबे को हटाने का काम तेजी से किया जा रहा है, ताकि समय रहते लोगों को बचाया जा सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीएनपीबी के प्रवक्‍ता ने बताया है कि इस भूस्‍खलन से करीब तीस घर मलबे में तब्‍दील हो गए हैं। फिलहाल इस हादसे का शिकार हुए लोगों के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है। प्रवक्‍ता के मुताबिक हादसे के बाद काफी लोग गायब बताए जा रहे हैं। प्रशासन ने युद्ध स्‍तर पर बचाव कार्य चलाया हुआ है। भूस्‍खलन की वजह से रास्‍ता बंद हो गया है।