Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शरीफ ने करजई से कहा, भगोड़े आतंकियों को न दें शरण

    By Edited By:
    Updated: Tue, 17 Jun 2014 04:54 PM (IST)

    पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अफगान राष्ट्रपति हामिद करजई से कहा है कि वह अपने देश में आतंकियों के प्रवेश पर रोक लगाएं। क्योंकि तालिबान के खिलाफ जारी सैन्य अभियान के चलते आतंकी अफगानिस्तान में शरण ले रहे हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता ने शरीफ और करजई के बीच आतंकियों के खिलाफ

    इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अफगान राष्ट्रपति हामिद करजई से कहा है कि वह अपने देश में आतंकियों के प्रवेश पर रोक लगाएं। क्योंकि तालिबान के खिलाफ जारी सैन्य अभियान के चलते आतंकी अफगानिस्तान में शरण ले रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता ने शरीफ और करजई के बीच आतंकियों के खिलाफ सहयोग के लिए टेलीफोन पर हुई बातचीत की पुष्टि की है। यह वार्ता सोमवार को उन खबरों के आने के बाद हुई जिसमें बताया गया कि तालिबान के गढ़ उत्तरी वजीरिस्तान में रविवार से शुरू हुए सैन्य अभियान के बाद से दो हजार से ज्यादा लोगों ने अफगानिस्तान में प्रवेश किया। इस बीच एक सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि वायुसेना के विमानों ने मंगलवार को भी दत्ता खेल इलाके में आतंकी ठिकानों पर बम बरसाए, जिसमें कम से कम 15 आतंकी मारे गए। 'जर्ब-ए-अज्ब' नाम से शुरू अभियान में पहले ही 184 आतंकियों और आठ सैनिकों की मौत हो चुकी है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि सेना मुस्लिमों के पवित्र महीने रमजान के पहले अभियान को खत्म करना चाहती है जो इसी महीने में शुरू होने वाला है। इस अभियान के चलते सेना प्रमुख जनरल राहिल शरीफ ने अपनी श्रीलंका यात्रा रद कर दी है। एक सैन्य प्रवक्ता ने कहा कि उन्हें चार दिवसीय दौरे पर मंगलवार को श्रीलंका जाना था लेकिन उत्तरी वजीरिस्तान में सैन्य अभियान के चलते इसे स्थगित कर दिया गया।

    पढ़े: पाक तालिबान की विदेशियों को देश छोड़ने की धमकी

    पाकिस्तानी हवाई हमले में सौ से अधिक आतंकी ढेर