ट्रंप प्रशासन में शामिल नहीं होना चाहते हैं गिउलियानी
रूडी गिउलियानी ने ट्रंप प्रशासन में शामिल होने की अनिच्छा जाहिर की है। निर्वाचित राष्ट्रपति ने विदेश मंत्री पद के लिए उनका नाम चुना था।
वाशिंगटन, प्रेट्र। रूडी गिउलियानी ने ट्रंप प्रशासन में शामिल होने की अनिच्छा जाहिर की है। न्यूयार्क के पूर्व मेयर और निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शुरुआती समर्थक ने विभिन्न पदों के लिए चुने गए नाम से खुद को अलग कर लिया है। निर्वाचित राष्ट्रपति ने विदेश मंत्री पद के लिए उनका नाम चुना था।
गिउलियानी द्वारा नाम वापस लेने की जानकारी ट्रंप की टीम ने दी है। टीम ने बताया है कि गिउलियानी ने 29 नवंबर को एक बैठक में अपना नाम वापस लेने के बारे में ट्रंप से बातचीत की थी। उन्होंने ट्रंप को एक पत्र भी भेजा था जिसे उस समय अस्वीकार कर दिया गया था।
लेकिन बाद में अपना नाम वापस लेने के बारे में गिउलियानी के समझाने पर निर्वाचित राष्ट्रपति ने स्वीकार कर लिया। गिउलियानी ने कहा है कि देश के लिए अपने प्रेम के कारण वह प्रचार में शामिल हुए थे। वह डोनाल्ड ट्रंप को एक दोस्त के रूप में 28 वर्षो से जानते हैं। उन्हें इस बात में कोई संदेह नहीं है कि ट्रंप एक महान राष्ट्रपति साबित होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।