भारत-पाक दोस्ती का समर्थन करेंगे ट्रंप - आरएचसी अध्यक्ष
कुमार ने निर्वाचित उपराष्ट्रपति माइक पेंस, ट्रंप की बेटी इवान्का और बेटे डॉन एवं एरिक के साथ ही आगामी ट्रंप प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से भी मुलाकात की है।

न्यूयार्क, प्रेट्र : अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत और पाकिस्तान के बीच दोस्ती का समर्थन करेंगे। प्रमुख भारतीय-अमेरिकी उद्योगपति शलभ कुमार ने शुक्रवार को ट्रंप से मुलाकात के बाद यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मुलाकात के दौरान भारत-अमेरिका व्यापार बढ़ाने से लेकर चीन और पाकिस्तान के बीच रिश्ते तक पर चर्चा हुई। कुमार रिपब्लिकन हिंदू गठबंधन (आरएचसी) के संस्थापक अध्यक्ष हैं।
कुमार ने निर्वाचित उपराष्ट्रपति माइक पेंस, ट्रंप की बेटी इवान्का और बेटे डॉन एवं एरिक के साथ ही आगामी ट्रंप प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से भी मुलाकात की है। कुमार ने ट्रंप के पक्ष में अमेरिकी हिंदुओं को गोलबंद करने में प्रमुख भूमिका निभाई थी। उन्होंने कहा कि ट्रंप प्रशासन भारत के साथ बेहतर रिश्ता रखना चाहता है।
कुमार ने कहा कि ट्रंप अच्छी तरह जानते हैं कि आतंकवाद भारत की सबसे बड़ी चिंता है। निर्वाचित राष्ट्रपति को यह भी भरोसा है कि वह पाकिस्तान को सही कदम उठाने के लिए तैयार कर सकते हैं। भारत-पाकिस्तान के बीच वास्तविक दोस्ती की भूमिका भी तैयार करने का दबाव पैदा कर सकते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।