Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका : कुपेर्टिनो सिटी की मेयर बनी भारतीय मूल की महिला

    By Kishor JoshiEdited By:
    Updated: Fri, 16 Dec 2016 03:15 PM (IST)

    भारतीय मूल की सविता वैद्यनाथन को अमेरिका स्थित कैलिफोर्निया के कुपेर्टिनो शहर का मेयर चुना गया है।

    Hero Image

    वाशिंगटन (पीटीआई)। कैलिफोर्निया के प्रमुख शहर कुपेर्टिनो सिटी में पहली बार भारतीय मूल की अमेरिकी महिला सविता वैद्यनाथन मेयर चुनी गई हैं। एप्पल के मुख्यालय के रूप में यह शहर दुनियाभर में जाना जाता है।

    एमबीए की शिक्षा प्राप्त कर चुकी वैद्यनाथन एक हाई स्कूल में गणित की शिक्षिका हैं। इसके अलावा वह एक कामर्शियल बैंक के साथ ही अलाभकारी प्रबंधन में अधिकारी के रूप में भी सक्रिय रही हैं। पिछले सप्ताह एक समारोह में उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस समारोह में हिस्सा लेने के लिए भारत से उनकी मां भी आई हुई थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें- अमेरिकी विज्ञान प्रतियोगिता में छाए भारतीय किशोर

    कुपेर्टिनो के कम्युनिटी हॉल में मौजूद लोगों के बीच वैद्यनाथन ने कहा, 'यह निश्चित रूप से मेरी जिंदगी की यादगार घड़ी है। भारतीय मूल की पहली महिला के रूप में चुने जाने का मुझे गर्व है। लेकिन मैं शहर के निवासियों का इस बात के लिए आभार प्रकट करना चाहती हूं कि उन्होंने मेरे पक्ष में मतदान करते समय नस्ल की तरफ ध्यान नहीं दिया।' सविता कुपेर्टिनो की पहली भारतीय-अमेरिकी मेयर हैं।

    फॉ‌र्ब्स के मुताबिक, यह देश के अत्यंत शिक्षित सबसे छोटे शहरों में गिना जाता है। यहां के स्थानीय पब्लिक स्कूलों का रैंक अत्यंत बेहतर है। प्रचार वेबसाइट के अनुसार सविता कुपेर्टिनो में 19 वर्षों से ज्यादा समय से रह रही हैं। शहर की कई सामुदायिक गतिविधियों से वह गहरे तौर पर जुड़ी हुई हैं।

    पढ़ें- भारतवंशी सीईओ डॉ. सीमा वर्मा से डोनाल्ड ट्रंप ने की मुलाकात