ट्रंप ने की पीएम मोदी सरकार की तारीफ, बोले- आने वाला समय भारत का
अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की दावेदारी पेश करने वाले डोनाल्ड ट्रंप ने भारत की कामयाबियों की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि भारत मौजूदा सरकार की अगुवाई में बेहतर कर रहा है। लेकिन इसकी चर्चा कहीं नहीं हो रही है।
वाशिंगटन। अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी की तरफ राष्ट्रपति पद की दावेदारी पेश करने वाले डोनाल्ड ट्रंप ने भारत की कामयाबियों की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि भारत मौजूदा सरकार की अगुवाई में बेहतर कर रहा है। लेकिन इसकी चर्चा कहीं नहीं हो रही है। ये पहला मौका है जब उन्होंने अपने भाषणों के दौरान भारत की प्रशंसा की है। चीन, जापान और मेक्सिको की नीतियों की ट्रंप हमेशा से आलोचना करते रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः राजपथ से एडिलेड तक जय हो, आम लोगों से मिले पीएम
अमेरिका बना मजाक का पात्र
ट्रम्प ने कहा, चीन की शुरुआत थी, भारत की शुरुआत थी, लेकिन भारत अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। कोई इसके बारे में बात नहीं करता। 2007 के एक साक्षात्कार का हवाला देते हुए ट्रंप ने कहा, लेकिन वह चीन की शुरुआत थी। वह भारत की शुरुआत थी।
ये भी पढ़ेंः डोनल्ड ट्रंप और आरएसएस की सोच एक जैसीः संदीप दीक्षित
मैंने आपसे जो कहा था, उसकी ओर नजर डालिए। मैंने आपको जो कुछ भी बताया था, सब ठीक निकला, भले ही वह इराक के बारे में कही गई बात हो, ईरान की बात हो, चीन की बात हो, भारत की बात हो या जापान की बात हो। ट्रम्प ने कहा, इस देश की ओर देखिए। हम एक ऐसी बड़ी शक्ति थे, जिसका सम्मान पूरा विश्व करता था, लेकिन अब हम कुछ हद तक हास्य का पात्र बन गए हैं।
डोनाल्ड ट्रंप की रैली से सिख युवक को बाहर निकाला गया
अमेरिका का नहीं किया जा रहा सम्मान
ट्रंप ने कहा कि लोग अचानक चीन, भारत और दूसरी जगहों की बात कर रहे हैं। भले ही वह आर्थिक दृष्टिकोण की ही बात क्यों न हो। अमेरिका काफी नीचे आ गया है। यूएसए काफी नीचे आ गया है जो बहुत, बहुत दु:ख की बात है। हमारा सम्मान नहीं किया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।