Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आतंकी संगठन IS की हिट लिस्ट में ब्रिटिश सांसद, सुरक्षा बढ़ाने की सलाह

    By Rajesh KumarEdited By:
    Updated: Sun, 13 Dec 2015 10:13 PM (IST)

    ब्रिटिश सांसद इस्लामिक स्टेट (आइएस) के निशाने पर हैं। संसद की ओर से आतंकी संगठन के खिलाफ हवाई हमले की मंजूरी के बाद हमले का खतरा बढ़ा है। उन्हें सुरक्षा सख्त करने और हमेशा चौकन्ना रहने की सलाह दी गई है।

    Hero Image

    लंदन। ब्रिटिश सांसद इस्लामिक स्टेट (आइएस) के निशाने पर हैं। संसद की ओर से आतंकी संगठन के खिलाफ हवाई हमले की मंजूरी के बाद हमले का खतरा बढ़ा है। उन्हें सुरक्षा सख्त करने और हमेशा चौकन्ना रहने की सलाह दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राजनीतिक हस्तियों को निशाना बनाने के लिए आइएस ने विशेष हमलावर इकाई गठित की है।

    'संडे एक्सप्रेस' समाचारपत्र के मुताबिक सीरिया में आतंकियों के खिलाफ अभियान चलाने के बाद आइएस का ध्यान ब्रिटेन की ओर गया है। अधिकारियों के मुताबिक तकरीबन 300 संदिग्ध आतंकी ब्रिटेन लौट रहे हैं, जो देश की गलियों में बिना रोक-टोक के घूम रहे हैं।

    ये भी पढ़ें- आतंक को बढ़ावा देने के लिए आईएस का ऐप

    वैसे सांसदों को अतिरिक्त सावधानी बरतने को कहा गया है जो सीरिया से लौटे आतंकियों के इलाके में रहते हैं। आतंकियों के खिलाफ अभियान चलाने में सांसदों की भूमिका अहम रही है, इसलिए आतंकी उन्हें भी जिम्मेदार मानते हैं।

    स्कॉटलैंड यार्ड सीरिया और इराक से जुड़े तकरीबन 600 मामलों की जांच कर रहा है। वर्ष 2010 में 21 वर्षीय रोशनआरा चौधरी ने लेबर सांसद स्टीफन टिम्स पर इसलिए चाकू से हमला कर दिया था कि उन्होंने इराक युद्ध के पक्ष में मत डाला था।

    ये भी पढ़ें- 13 देशों में आतंकियों से लड़ रहे अमेरिकी सैनिक