आतंकी संगठन IS की हिट लिस्ट में ब्रिटिश सांसद, सुरक्षा बढ़ाने की सलाह
ब्रिटिश सांसद इस्लामिक स्टेट (आइएस) के निशाने पर हैं। संसद की ओर से आतंकी संगठन के खिलाफ हवाई हमले की मंजूरी के बाद हमले का खतरा बढ़ा है। उन्हें सुरक्षा सख्त करने और हमेशा चौकन्ना रहने की सलाह दी गई है।

लंदन। ब्रिटिश सांसद इस्लामिक स्टेट (आइएस) के निशाने पर हैं। संसद की ओर से आतंकी संगठन के खिलाफ हवाई हमले की मंजूरी के बाद हमले का खतरा बढ़ा है। उन्हें सुरक्षा सख्त करने और हमेशा चौकन्ना रहने की सलाह दी गई है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राजनीतिक हस्तियों को निशाना बनाने के लिए आइएस ने विशेष हमलावर इकाई गठित की है।
'संडे एक्सप्रेस' समाचारपत्र के मुताबिक सीरिया में आतंकियों के खिलाफ अभियान चलाने के बाद आइएस का ध्यान ब्रिटेन की ओर गया है। अधिकारियों के मुताबिक तकरीबन 300 संदिग्ध आतंकी ब्रिटेन लौट रहे हैं, जो देश की गलियों में बिना रोक-टोक के घूम रहे हैं।
ये भी पढ़ें- आतंक को बढ़ावा देने के लिए आईएस का ऐप
वैसे सांसदों को अतिरिक्त सावधानी बरतने को कहा गया है जो सीरिया से लौटे आतंकियों के इलाके में रहते हैं। आतंकियों के खिलाफ अभियान चलाने में सांसदों की भूमिका अहम रही है, इसलिए आतंकी उन्हें भी जिम्मेदार मानते हैं।
स्कॉटलैंड यार्ड सीरिया और इराक से जुड़े तकरीबन 600 मामलों की जांच कर रहा है। वर्ष 2010 में 21 वर्षीय रोशनआरा चौधरी ने लेबर सांसद स्टीफन टिम्स पर इसलिए चाकू से हमला कर दिया था कि उन्होंने इराक युद्ध के पक्ष में मत डाला था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।