Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आतंक को बढ़ावा देने के लिए आईएस का ऐप

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Sat, 12 Dec 2015 09:28 PM (IST)

    इंटरनेट और सोशल मीडिया के जरिये युवाओं को लुभाने की कोशिश में जुटे आतंकी संगठन आईएस ने अब एक नया ऐप लॉन्च किया है। यह ऐप लड़ाई के मैदान में आतंकियों की जीत, उनकी क्रूरता के समाचार और वीडियो के साथ-साथ संगठन के एजेंडे का प्रचार भी करता है।

    Hero Image

    वाशिंगटन। इंटरनेट और सोशल मीडिया के जरिये युवाओं को लुभाने की कोशिश में जुटे आतंकी संगठन आईएस ने अब एक नया ऐप लॉन्च किया है। यह ऐप लड़ाई के मैदान में आतंकियों की जीत, उनकी क्रूरता के समाचार और वीडियो के साथ-साथ संगठन के एजेंडे का प्रचार भी करता है। एंड्रॉयड आधारित इस ऐप का संचालन समाचार एजेंसी "अमाक" कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिजिटल मंचों पर आतंकवादी गतिविधियों को रोकने की कोशिश के दौरान हैकिंग समूह "घोस्ट सिक्योरिटी ग्रूप" ने इस ऐप का पता लगाया है। ऐप को शुरू करते ही न्यूज फीड और वीडियो चलाने के लिए आईकन्स दिखाई देते हैं। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर जैसे एंड्रॉयड बाजार से डाउनलोड नहीं किया जा सकता। इसके स्थान पर टेलीग्राम ऐप और अन्य इनक्रिप्टेड संचार माध्यमों के जरिए डाउनलोड किया जा सकता है।

    ट्विटर, फेसबुक और यूट्यूब के प्रतिबंध के चलते आईएस ने जिहादियों के लिए अपना एक सोशल नेटवर्क "किलाफाबुक" भी तैयार किया है। उल्लेखनीय है कि आईएस आतंकी हमलों को अंजाम देने की योजना बनाने के लिए कूट संदेश ऐप्स का इस्तेमाल करता है।

    इनमें किक, श्योरस्पॉट, विकर और टेलीग्राम शामिल है। इन्हें हैक करना आसान नहीं है। घोस्ट ने लड़ाकों की भर्ती के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले आतंकी संगठन के एक लाख अधिक सोशल मीडिया अकाउंट को बंद करने का दावा भी किया है।

    स्पेन में आतंकी संगठन से जुड़े दो गिरफ्तार

    मैड्रिड। स्पेन के गृह मंत्री जॉर्ज फर्नांडीस डियाज ने आईएस से संबंध रखने के आरोप में दो लोगों की गिरफ्तारी की जानकारी दी है। इनमें से एक मोरक्को का 24 वर्षीय नागरिक है। दूसरा 34 वर्षीय स्पेनिश है जिसे सीरिया जाने की कोशिश के दौरान पामपलोना से गिरफ्तार किया गया। स्पेन में इस साल कट्टरपंथी गतिविधियों को लेकर अब तक करीब सौ लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।