Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या आइएस के एक बड़े कमांडर की 'दुल्हन' थी कायला?

    By Rajesh NiranjanEdited By:
    Updated: Thu, 12 Feb 2015 11:50 AM (IST)

    अमेरिका की बंधक कायला मुलर के बारे में एक नया दावा सामने आ रहा है। खुफिया एजेंसियों की सूचनाओं के अनुसार कायला को अक्सर आइएस के एक बड़े कमांडर के साथ देखा जाता था। इससे एक बात साफ है कि उसे आइएस में बाकी बंधकों की अपेक्षा अलत नजर

    न्यूयार्क। अमेरिका की बंधक कायला मुलर के बारे में एक नया दावा सामने आ रहा है। खुफिया एजेंसियों की सूचनाओं के अनुसार कायला को अक्सर आइएस के एक बड़े कमांडर के साथ देखा जाता था। इससे एक बात साफ है कि उसे आइएस में बाकी बंधकों की अपेक्षा अलत नजर से देखा जाता था। खुफिया रिपोट्र्स में इस बात का दावा किया गया है कि कायला जब 2013 में बंधक बनाई गई तब उसे कुछ दिन आम बंधकों की तरह गुजारना पड़ा मगर बाद में उसे आइएस के एक बड़े कमांडर की दुल्हन के तौर पर चुना गया। ये साफ नहीं हो पाया है कि कायला खुद की इच्छा से दुल्हन बनी या मौत के डर से। मगर एजेंसियों ने दावा किया कि 2014 में मई से जून के मध्य कई बार खुफिया इंटरसेप्ट्स में उसका उल्लेख किया गया। इतना ही नहीं कुछ फुटेज में कायला को बकायदा वीआईपी दर्जे के साथ आइएस के इलाकों में सफर करते भी पाया गया था। ऐसे में माना जा रहा है कि आइएस पर किसी कार्रवाई के दौरान ही उसकी मौत हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि आईएस ने दावा किया था कि जॉर्डन द्वारा अंजाम दिए गए हवाई हमले में कायला की मौत हो गई है। इस बाबत आइएस ने मंगलवार को कायला के मृत शरीर की तस्वीरें भी परिवार को भेजीं। इस बीच, व्हाइट हाउस ने भी कायला की मौत की पुष्टि कर दी है।

    माता-पिता ने सार्वजनिक की चिट्ठी

    कायला द्वारा उनके माता-पिता के नाम लिखी गई चिïट्ठी को परिवार ने जारी किया है। इस चिट्ठी में कायला ने साफ लिखा था कि भले ही उसके साथ कुछ भी हो जाए मगर देश को आइएस के खिलाफ नहीं झुकना चाहिए। साथ ही उसने उल्लेख किया था कि वो सुरक्षित है और अन्य कैदियों की अपेक्षा बेहतर जीवनयापन कर रही है।

    आइएस की ओबामा का सिर कलम करने की धमकी

    आइएस की मिशेल को खून-खराबे की धमकी