Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइएस की ओबामा का सिर कलम करने की धमकी

    By Sachin kEdited By:
    Updated: Thu, 29 Jan 2015 11:33 AM (IST)

    दुनिया के खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने व्हाइट हाउस में घुसकर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की हत्या की धमकी दी है। आईएस ने एक नया वीडियो जारी किया है।

    Hero Image

    बगदाद। दुनिया के खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने व्हाइट हाउस में घुसकर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की हत्या की धमकी दी है। आईएस ने एक नया वीडियो जारी किया है।

    इसमें कहा गया है कि हम अमेरिका को भी इस्लामिक स्टेट बना देंगे। वीडियो में कैमरे के सामने खुद को सूरमा समझते तीन नकाबपोश आतंकी व घुटने को बल बैठा एक कुर्दिश लडा़का।

    इन आतंकियों ने कहा है कि हम अमेरिका आ रहे हैं। कार बम व विस्फोटक लेकर व्हाइट हाउस में घुसेंगे और तुम्हारा सिर कलम कर देंगे। वीडियो के अंत में ये हैवान उस कुर्दिश लडा़के की गला रेतकर हत्या भी कर देते हैं। दरअसल, इराक में अमेरिका समेत कई देश कुर्दिश लडा़कों को हथियार और ट्रेनिंग मुहैया करा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ेंः भारत-पाक में कहर बढ़ाने के लिए आइएस ने की नियुक्ति