Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाक मॉडल बलोच के भाई ने कहा ‘बहन की हत्‍या का अफसोस नहीं’

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Tue, 19 Jul 2016 05:33 PM (IST)

    बलोच की हत्‍या करने पर शर्मिंदगी महसूस नहीं करने वाले हत्‍यारे भाई को परिवार के माफी देने पर सरकार ने रोक लगा दिया है।

    मुल्तान (एएफपी)। बहन को मौत के घाट उतारने के बाद भी भाई के माथे पर शिकन तक नहीं है। सोशल मीडिया सिलेब्रिटी और मॉडल कंदील बलोच की हत्या करने वाले उसके भाई ने कहा, ‘उसे मारने का उसे अफसोस नहीं बल्कि गर्व है।’

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुल्तान सिटी पुलिस चीफ अजहर अकरम ने कहा, बलोच के भाई मोहम्मद वसीम को गिरफ्तार कर लिया गया था और उसने बहन को नशीला पदार्थ खिला ऑनर किलिंग की बात स्वीकार किया है।

    वसीम ने पुलिस द्वारा आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘हां मैंने उसे मारा है। वह ग्राउंड फ्लोर पर थी जबकि हमारे माता-पिता उपर सो रहे थे, करीब 10.45 बजे रात की बात है मैंने उसे गोली खिलाकर मार दिया।‘ वसीम ने कहा कि यह काम उसने अकेले ही किया। मैंने जो भी किया उसके लिए मुझे कोई अफसोस नहीं और न ही मैं शर्मिंदा हूं।‘ वसीम ने कहा, ‘उसका व्यवहार पूरी तरह असहनीय था। कंदील ने घर की इज्जत को सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर और विडियो डालकर बर्बाद कर दिया।‘

    हाल ही में कंदील ने एक प्रमुख पाकिस्तानी मौलवी अब्दुल क़वी के साथ विडियो और फोटो फेसबुक पर पोस्ट किया था। ऐसा कंदील ने रमजान में किया था। इसे लेकर भी पाकिस्तान में खूब हंगामा हुआ था।

    मुल्तान में अपने घर पर शुक्रवार रात को उसकी हत्या हो गयी। वसीम मौके से फरार हो गया ओर शनिवार को मुजफ्फरगढ़ जिले से गिरफ्तार किया गया।

    हत्यारे भाई को माफ नहीं कर सकता परिवार

    पाकिस्तानी अधिकारियों ने बलोच के ऑनर किलिंग मामले में परिवार को अपने हत्यारे बेटे को माफ करने पर रोक लगा दी है। सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तान ने ऑनर किलिंग के खिलाफ एक अपवाद कदम उठाया है। कंदील बलोच के परिवार वाले उसके हत्यारे भाई मोहम्मद वसीम को कानूनी रूप से माफी दे सकते थे। इस्लामाबाद में सरकार के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि पंजाब सरकार से ऐसा निर्देश आया है।

    26 वर्षीय बलोच का वास्तविक नाम फौजिया अजीम था। फेसबुक पर उत्तेजक पोस्ट के कारण वह प्रसिद्ध थी। उसकी इन उत्तेजक पोस्ट के लिए कुछ उसकी प्रशंसा करते थे कि उसने सामाजिक दायरे को तोड़ा है जबकि कुछ जो संकीर्ण विचारधारा के थे वह निंदा करते थे। परिवार के लिए बलोच कमाई के मामले में अहम जरिया थीं। मीडिया में उन्हें पाकिस्तानी किम कार्दशियन के नाम से जाना जाता था। हालांकि वह खुद को आधुनिक महिलावादी बताती थीं।

    पाक मॉडल कंदील की मां ने लगाए मौलवी मुफ्ती पर गंभीर आरोप.....

    बलोच की तस्वीरें और वीीडियो से पाकिस्तान का कट्टर इस्लामिक धड़ा खूब परेशान होता था। इन्हें लगता था कि बलोच इस्लाम के लिए ठीक नहीं हैं। हर वर्ष पाकिस्तान में ऑनर किलिंग के नाम पर सैंकड़ों महिलाएं मारी जाती हैं। हत्यारे आजाद घूमते हैं क्योंकि रिश्तेदार होने के कारण परिवार उसे माफ कर देता है। ऑनर किलिंग्स के मामले में पाकिस्तान के कानून में यह सबसे बड़ी कमी है। परिवार वाले अपने हत्यारे सदस्य को माफ कर देते हैं और वे कानूनी प्रक्रिया से बिल्कुल बच निकलते हैं। इन्हें कोई सजा नहीं मिलती है।

    उल्लेखनीय है कि बलोच ने पहले स्थानीय मीडिया को बताया था कि उसे मौत की धमकी मिल रही है और उसने अधिकारियों से सुरक्षा की मांग की थी जिसे नजरअंदाज कर दिया गया।

    कंदील बलोच के भाई ने खोला राज क्यों उतारा बहन को मौत के घाट