Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाक सरकार ने मॉडल कंदील की 'ऑनर कीलिंग' मामले में लिया ये अनोखा फैसला !

    By Mohit TanwarEdited By:
    Updated: Thu, 21 Jul 2016 02:06 PM (IST)

    भारत-पाक क्रिकेटरों को लेकर अपने बयानों के जरिए सुर्खियों में रहने वाली पाक मॉडल कंदील बलोच की हत्या के मामले में सरकार ने अनूठा फरमान जारी किया है।

    नई दिल्ली। पाकिस्तान और भारतीय क्रिकेटर को लेकर हमेशा बयानबाजी कर सुर्खियों में रहने वाली 26 वर्षीय पाकिस्तानी मॉडल कंदील बलोच की हत्या के मामले में उसके भाई वसीम को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसने पुलिस के सामने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है। वहीं अब कंदील बलोच की मां ने आरोप लगाया है कि एक चर्चित मौलवी मुफ्ती अब्दुल कवी ने उनकी बेटी की हत्या के लिए उनके बेटे को भड़काया था। सोशल मीडिया स्टार के साथ विवादास्पद वीडियो में सामने आने पर ये मौलवी सुर्खियों में आए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देखें तस्वीरें: कंदील की 'हॉनर किलिंग' मामले में पाक सरकार का अनोखा फैसला !

    अब पाक मॉडल कंदील की हत्या के बाद पाक सरकार उसे न्याय दिलाने में जुट गई है। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सरकार ने एक नया नियम बनाया है जिसके तहत कंदील का परिवार उसके हत्यारे भाई को माफ नहीं कर सकता है।'ऑनर कीलिंग' के मामले में अब तक यह सबसे बड़ा पेंच था। लड़की या लड़के की ‘शान’ के लिए हत्या करने वाले को अगर परिवार माफ कर देता था तो उसे सजा नहीं होती थी।चाहे उस पर आरोप साबित ही क्यों ने हो जाए। लेकिन अब कंदील का परिवार यह नहीं कर सकेगा।

    पुलिस की गिरफ्त में आया कंदील का हत्यारा भाई, देखें तस्वीरें

    गौरतलब है कि वसीम ने कहा कि उसने कंदील की हत्या इसलिए की क्योंकि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो और बयान जारी कर उसने ‘बलोच' नाम को कलंकित किया था।

    तस्वीरें: इस कारनामें को सिर्फ ये 4 बल्लेबाज ही अंजाम दे पाए हैं

    क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    comedy show banner
    comedy show banner