Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंदील बलोच के भाई ने खोला राज क्यों उतारा बहन को मौत के घाट

    भारत-पाक क्रिकेटरों को लेकर अपने बयानों के जरिए सुर्खियों में रहने वाली पाक मॉडल कंदील बलोच की उसकी भाई ने गोली मारकर हत्या भाई ने खोला राज

    By Mohit TanwarEdited By: Updated: Mon, 18 Jul 2016 09:02 AM (IST)

    नई दिल्ली। पाकिस्तान और भारतीय क्रिकेटर को लेकर हमेशा बयानबाजी कर सुर्खियों में रहने वाली पाकिस्तानी मॉडल कंदील बलोच की हत्या के मामले में उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है। 26 वर्षीय मॉडल की उसके छोटे भाई ने कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी थी। कंदील के भाई वसीम ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तानी अंग्रेजी अखबार ‘द डॉन’ की खबर के अनुसार वसीम ने कहा कि उसने कंदील की हत्या इसलिए की क्योंकि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो और बयान जारी कर उसने ‘बलोच नाम को कलंकित किया था।

    हाल ही में बलोच ने एक इंटरव्यू के दौरान ये खुलासा किया था कि पाक क्रिकेटर उमर अकमल ने उन्हें फोन करके कहा था कि आप मेरे लिए अपने कपड़े उतारो, शाहिद अफरीदी को छोड़ो। इसके अलावा अफरीदी को लेकर उन्होंने ये बयान दिया था कि उन्होंने मुझसे मिलने के लिए कई बार फोन किया था मगर मैंने उनसे मिलना ठीक नहीं समझा।

    इसी सप्ताह आशिक हुसैन नाम का एक शख्स सामने आया और उसने दावा किया कि वो पाक मॉडल कंदील बलोच का पति है। हुसैन ने लाइव टेलीविजन शो पर बातचीत करते हुए कहा कि उसने कंदली बलोच से साल 2008 में शादी की थी और दोनों का एक बच्चा भी है। हुसैन ने बताया कि कंदील का असली नाम फोवजिया अज़ीम है।

    कंदील बलोच ने भी इस बात को कबूल कर लिया था कि, आशिक हुसैन से उसकी शादी हुई थी। इसके साथ ही कंदील ने हुसैन पर आरोप लगाते हुए कहा था, कि हुसैन शादी के बाद उसके साथ मारपीट करता था। माता-पिता ने ये शादी उनकी इच्छा के खिलाफ करवाई थी।

    कंदील ने कुछ दिनों पहले ही विराट कोहली से अनुष्का को छोड़ने के लिए भी कह चुकी थीं। बता दें जिस दौरान अनुष्का और कोहली के बीच मनमुटाव चल रहा था, तभी कंदील ने एक वीडियो में कहा, 'ओह माय गॉड, विराट कोहली बेहद मोहक हैं। प्लीज कोहली मेरे लिए अनुष्का को छोड़ दो।'

    टी-20 विश्वकप के दौरान कंदील तक सुर्खियों में आई थीं, जब उन्होंने पाक क्रिकेटर अफरीदी को लेकर एक बड़ा बयान दिया था। कंदील ने कहा था कि अगर पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारत को हरा देती है तो वो टीम के लिए स्ट्रिप डांस करेंगी।

    क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें