Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंदील बलोच हत्या मामले की जांच अब महिला इंस्पेक्टर के हाथ

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Wed, 20 Jul 2016 05:05 PM (IST)

    सोशल मीडिया पर खासी सक्रिय रहने वाली कंदील (26) की 16 जुलाई को मुल्तान स्थित घर में गला घोंटकर हत्या कर दी गई।

    इस्लामाबाद, आइएएनएस। पाकिस्तानी मॉडल कंदील बलोच की हत्या की जांच अब एक महिला इंस्पेक्टर करेगी। सोशल मीडिया पर खासी सक्रिय रहने वाली कंदील (26) की 16 जुलाई को मुल्तान स्थित घर में गला घोंटकर हत्या कर दी गई। आरोप छोटे भाई वसीम पर है। इसे ऑनर किलिंग का मामला बताया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने वसीम को गिरफ्तार कर लिया है। न्यायालय ने मंगलवार को उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा है। कंदील हत्या मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में दो जांच अधिकारी निलंबित हो चुके हैं। उन्होंने घटना के बाद फोरेंसिक जांच के सिलसिले में नमूने लेने और अन्य प्रक्रियाओं में लापरवाही बरती। इसी के बाद विभाग ने इंस्पेक्टर अतिया जाफरी को जांच का जिम्मा सौंपा।

    पुलिस अब वसीम को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी और जानेगी कि हत्या की साजिश में कौन-कौन लोग शामिल थे। पुलिस ने मुफ्ती अब्दुल कवी और मृतका के पूर्व पति आशिक हुसैन को भी पूछताछ के लिए नोटिस जारी किए हैं। कंदील के साथ मुफ्ती का फोटो सोशल मीडिया पर आने के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई हुई थी। कंदील के बड़े भाई असलम शाहीन से भी पूछताछ की जाएगी, जो पाकिस्तानी सेना में नौकरी करते हैं। पुलिस ने कंदील के मोबाइल डिटेल भी निकलवाए हैं, जिनसे पता चलेगा कि उसे किसने धमकी दी थी और किन लोगों से उसकी बातचीत हुई थी।

    पाक सरकार ने मॉडल कंदील की 'ऑनर कीलिंग' मामले में लिया ये अनोखा फैसला !

    पाक मॉडल बलोच के भाई ने कहा ‘बहन की हत्या का अफसोस नहीं’