Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रिंस जार्ज से मिलने जब कुछ देर के‍ लिए खुद बच्चा बन गए ओबामा

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Sat, 23 Apr 2016 07:49 PM (IST)

    ब्रिटेन की महारानी के 90वें जन्मदिन के मौके पर लंदन पहुंचे बराक ओबामा कुछ देर के लिए खुद बच्चा बन गए। मौका था नन्हें प्रिंस जार्ज से मुलाकात का। ...और पढ़ें

    Hero Image

    लंदन (प्रेट्र)। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ के 90वें जन्मदिन के मौके पर लंदन पहुंचे थे। शाही परिवार के प्रिंस विलियम और उनकी पत्नी केट मिडिलटन समेत प्रिंस हैरी ने ओबामा दंपती के सम्मान में केसिंग्टन पैलेस में रात्रिभोज आयोजित किया। इस दौरान विलियम और केट के बेटे प्रिंस जॉर्ज के साथ भी ओबामा ने वक्त बिताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, जार्ज भी अपने खास मेहमान ओबामा से मिलने के लिए थोड़ी देर से सोए। दो वर्षीय प्रिंस जॉर्ज को सोने से पहले इन खास मेहमानों से कुछ मिनट मिलने की इजाजत दी गई। हालांकि जॉर्ज की छोटी बहन प्रिंसेस शार्लोट सो चुकी थीं। इस भेंट के दौरान जॉर्ज ने पायजामा और सफेद गाउन पहना था।

    ओबामा के स्वागत में ब्रिटेन के 94 वर्षीय ड्यूक बने ड्राइवर!

    तस्वीरों में जॉर्ज को बराक ओबामा से हाथ मिलाते और घोड़े पर बैठकर खेलते देखा जा सकता है। कहा गया कि यह वही घोड़ा है जिसे ओबामा ने जॉर्ज के जन्म पर गिफ्ट किया था।

    ब्रिटेन के स्कूलों में बंद नहीं होगी पंजाबी, गुजराती, उर्दू और बांग्ला की पढ़ाई

    जलवायु परिवर्तन पर अमेरिका और भारत में बढ़ेगा सहयोग

    LED के प्रयोग से कार्बन डायऑक्साइड का उत्सर्जन कम करने में मिली कामयाबी

    TTP ने ली सरदार सूरन सिंह की हत्या की जिम्मेदारी, इमरान खान ने की निंदा