Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओबामा के स्‍वागत में ब्रिटेन के 94 वर्षीय ड्यूक बने ड्राइवर!

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Sat, 23 Apr 2016 02:10 PM (IST)

    महारानी एलिजाबेथ के जन्‍मदिन के अवसर पर ओबामा ब्रिटेन पहुंचे हैं। बतौर राष्‍ट्रपति ओबामा का यह ब्रिटेन दौरा पांचवा और अंतिम होगा।

    विंडसर। सामान्य तौर पर राष्ट्रपति बराक ओबामा के लिए अमेरिकी सीक्रेट सर्विस् काफी सख्त है, ओबामा के लिए कोई एक्सपर्ट ड्राइवर आर्मड गाड़ियां नहीं होती लेकिन इस बार कुछ खास है।

    राष्ट्रपति ओबामा व फर्स्ट लेडी मिशेल ओबामा के स्वागत के लिए विंडसर में महारानी एलिजाबेथ II और उनके 94 वर्षीय पति प्रिंस फिलीप पहुंचे और ताज्जुब तो इस बात का है कि ओबामा को लेने के लिए जो कार आयी उसकी ड्राइविंग सीट पर खुद प्रिंस फिलीप थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    70 साल में पहली बार किसी अमेरिकी राष्ट्रपति का होगा हिरोशिमा दौरा

    महारानी एलिजाबेथ II के 90वें जन्मदिन के अवसर पर अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा व फर्स्ट लेडी ब्रिटेन पहुंचे हैं।

    रेंज रोवर के आगे की सीट पर ओबामा और ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग और पीछे की सीट पर क्वीन व फर्स्ट लेडी। ओबामा ने मजाकिया लहजे में बोला, ‘मुझे कहना पड़ेगा, इससे पहले कभी भी ड्यूक ने नहीं चलायी मेरी कार।‘

    बतौर राष्ट्रपति ओबामा के लिए ब्रिटेन का यह पांचवा दौरा है। ओबामा ने कहा, ‘क्वीन हमेशा से मेरे लिए प्रेरणा का स्रोत रहीं है, वह मेरे पसंदीदा लोगों में से एक हैं।‘

    महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के साथ भोज में शामिल होंगे ओबामा

    विंडसर में दोनों ने एक साथ लंच किया। व्हाइट हाउस ने बताया कि तोहफे के तौर पर ओबामा ने क्वीन को फोटो अल्बम दिया जिसमें उनके साथ अमेरिकी राष्ट्रपतियों व अब तक कि सभी फर्स्ट लेडी की फोटो क्रमानुसार लगी हैं। व्हाइट हाउस ने कहा, ‘अल्बम में लगे एेतिहासिक तस्वीरों के संग्रह से अमेरिका व ब्रिटेन के बीच की गहरी दोस्ती का पता चलता है।‘

    वर्ष 1951 में महारानी ने अमेरिका का पहला दौरा किया था।