Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के साथ भोज में शामिल होंगे ओबामा

    By Ravindra Pratap SingEdited By:
    Updated: Tue, 19 Apr 2016 07:18 PM (IST)

    अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा और प्रथम महिला मिशेल ओबामा अपने आगामी इंग्लैंड दौरे में ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के साथ भोज में शिरकत करेंगे।

    वाशिंगटन प्रेट्र। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा और प्रथम महिला मिशेल ओबामा अपने आगामी इंग्लैंड दौरे में ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के साथ भोज में शिरकत करेंगे। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जॉश अर्नेस्ट ने बताया, 'राष्ट्रपति की आगामी ब्रिटेन यात्रा के दौरान 22 अप्रैल को विंडसर कैसल में महारानी एजिलाबेथ द्वितीय और द ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग द्वारा आयोजित निजी भोज में प्रथम महिला मिशेल ओबामा के साथ राष्ट्रपति ओबामा शामिल होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    22 अप्रैल को महारानी करेंगी निजी भोज की मेजबानी

    उन्होंने बताया कि प्रिंस विलियम और उनकी पत्नी केट मिडलटन समेत प्रिंस हैरी केंसिग्टन पैलेस में निजी भोज की मेजबानी करेंगे। पूर्व में की गई घोषषणा के अनुसार, राष्ट्रपति की यात्रा के दौरान नंबर 10 डाउनिंग स्ट्रीट पर प्रधानमंत्री डेविड कैमरन के साथ उनकी एक द्विपक्षीय बैठक तथा संयुक्त संवाददाता सम्मेलन भी होगा।

    यह भी पढ़ें - जानिए, कार्यकाल पूरा होने के बाद क्या हैं बराक ओबामा की योजनाएं...

    अर्नेस्ट ने बताया, 'यात्रा के दौरान राष्ट्रपति अपने करीबी सहयोगियों में से एक के साथ अंतरराष्ट्रीय चुनौतियों पर समन्वय स्थापित करेंगे और उनके प्रशासन के साथ और अमेरिका के लोगों के प्रति मजबूत भागीदारी के लिए ब्रिटिश सरकार और लोगों के प्रति अपना आभार व्यक्त करेंगे।