Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्भवती सेरेना विलियम्स ने कराया न्यूड फोटोशूट, दिखाया बेबी बंप

    By Mohit TanwarEdited By:
    Updated: Wed, 28 Jun 2017 01:51 PM (IST)

    मैग्जीन से चर्चा में सेरेना ने कहा कि उनका करियर अभी खत्म नहीं हुआ है।

    गर्भवती सेरेना विलियम्स ने कराया न्यूड फोटोशूट, दिखाया बेबी बंप

    नई दिल्ली,जेएनएन। टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स इस समय गर्भवती हैं। इस बीच उन्होंने वैनिटी फेयर मैगजीन के कवर पेज लिए न्यूड पोज दिया है। अगस्त में बाजार में आने वाले इस मैगजीन फोटो शूट के कवर फोटो में उन्होंने कोई कपड़ा नहीं पहना है। तस्वीर में सेरेना बेबी बंप के साथ दिखाई पड़ रही है। इस तस्वीर में  टेनिस स्टार का बेबी बंप पूरी तरह से ऊभरा हुआ दिखाई दे रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैग्जीन से चर्चा में सेरेना ने कहा कि उनका करियर अभी खत्म नहीं हुआ है। बच्चे के जन्म के बाद वे अगले साल जनवरी में फिर टेनिस कोर्ट पर वापसी के मूड में हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें अपने गर्भवती होने की जानकारी जनवरी में आस्ट्रेलियन ओपन के आयोजन से दो दिन पहले मिली।

    सेरेना ने मैगजीन को बताया कि एक बार वह प्रैक्टिस करते समय जब तक टेनिस कोर्ट के किनारे बीमार नहीं हो गईं थी, तब तक उन्हें कुछ पता नहीं चला था। लेकिन उनकी दोस्त ने संदेह जताया कि वह प्रेग्नेंट हो सकती है और उन्हें टेस्ट लेने का सुझाव दिया। टेस्ट के दौरान उन्हें पता चला कि वो प्रेग्नेंट हैं।

    सेरेना ने ये फोटो ट्विटर पर पोस्ट करते हुेए लिखा कि, देखें मेरा वैनिटी फेयर कवर- इसके साथ ही उन्होंने लोगों से सवाल किया कि, आप लोग क्या सोचते हैं लड़का होगा या लड़की ? मैं पता लगने की प्रतीक्षा कर रही हूं, लेकिन आपके विचारों को सुनना अच्छा लगेगा।

    सेरेना के बच्चे के पिता रेडिट के को-फाउंडर एलेक्सिस ओहानियन हैं। जिनके साथ सगाई की खबर भी सेरेना ने सोशल मीडिया के जरिए दी थीं। पिछले दिसंबर में इन दोनों ने सगाई कर ली थी।

    डेनमार्क की कैरोलिन वोज्नियाकी ने भी ईएसपीएन मैग्जीन के लिए पूरी तरह नग्न होकर फोटो शूट कराया है। उन्होंने खुद यह फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया।

    यह भी पढ़ें: दोगुना होगा ब्रिटिश महारानी को मिलने वाला अनुदान

    यह भी पढ़ें: ब्रिटेन में सिख दंपती को श्वेत बच्चा गोद देने से इन्कार