Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोगुना होगा ब्रिटिश महारानी को मिलने वाला अनुदान

    By Ravindra Pratap SingEdited By:
    Updated: Tue, 27 Jun 2017 09:48 PM (IST)

    सरकार ने फैसला किया है कि इसे 15 फीसद से बढ़ाकर 25 फीसद किया जाएगा।

    दोगुना होगा ब्रिटिश महारानी को मिलने वाला अनुदान

    लंदन, आइएएनएस। ब्रिटिश महारानी को सरकार की ओर से मिलने वाला अनुदान दोगुना होकर 8.22 करोड़ पौंड (करीब 600 करोड़ रुपये) हो जाएगा। बकिंघम पैलेस के रखरखाव के लिए हाल में सरकार ने अनुदान को बढ़ाने का फैसला लिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महारानी को मिलने वाला अनुदान उनके अधीन आने वाली विभिन्न संपत्तियों (क्राउन एस्टेट) से होने वाले लाभ के प्रतिशत के आधार पर तय होता है। सरकार ने फैसला किया है कि इसे 15 फीसद से बढ़ाकर 25 फीसद किया जाएगा। आंकड़ों के मुताबिक, मार्च 2017 को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष में क्राउन एस्टेट को कुल 32.88 करोड़ पौंड (करीब 2400 करोड़ रुपये) का लाभ हुआ है।

    लाभ में पिछले साल के मुकाबले आठ फीसद की बढ़ोतरी हुई है। इसी लाभ के आधार पर महारानी को मिलने वाला अनुदान करीब 600 करोड़ रुपये होगा। महारानी को यह बढ़ा हुआ अनुदान हालांकि 2019 में मिलेगा, क्योंकि क्राउन एस्टेट से होने वाला लाभ दो साल बाद महारानी को मिलता है।

    यह भी पढ़ें: कोलेजियम ने वकील को हाई कोर्ट जज बनाने से रोकने को कहा