शोध में खुलासा, दिमाग को भी कमजोर कर देती है गरीबी
मियामी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अदिना जेकी के नेतृत्व में यह शोध रिपोर्ट तैयार की है। यदि आदमी के पास पैसा रहता है तो उसका मस्तिष्क भी तेज काम करने लगता है और कमाई का जरिया भी बढ़ने लगता है।
मियामी। अक्सर यह कहावत सुनने को मिलती है कि पैसा, पैसे से ही बनता है। जिसके पास पैसा होता है वह और अधिक अमीर होता जाता है। दरअसल हाल ही में प्रकाशित एक शोध रिपोर्ट के मुताबिक पैसे और दिमाग का सीधा संबंध होता है। यदि आदमी के पास पैसा रहता है तो उसका मस्तिष्क भी तेज काम करने लगता है और कमाई का जरिया भी बढ़ने लगता है।
यह शोध रिपोर्ट अमेरिकी जर्नल ऑफ प्रिवेन्टेटिव मेडिसिन में प्रकाशित हुई है और मियामी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अदिना जेकी के नेतृत्व में यह शोध रिपोर्ट तैयार की है। जेकी के मुताबिक पैसों के कारण जीवन में तनाव भी इसी कारण आता है क्योंकि गरीबी में दिमाग कमजोर हो जाता है और सोचने व समझने की क्षमता कम होती जाती है।
पढ़ेंः दुनिया में पहली बार जन्मी तीन लोगों की एक संतान, जानकर हैरान रह जाएंगे
यही कारण है कि उच्च शिक्षित लोग भी कई बार विपरीत परिस्थितयों में लड़खड़ा जाते हैं। शोधकर्ताओं के मुताबिक जीवन के शुरूआती 20 वर्षों तक दिमाग काफी मजबूत रहता है, लेकिन गरीबी के साथ-साथ खान-पान, ध्रूम्रपान, शराब का सेवन, व्यायाम पर ध्यान नहीं देने के कारण यह समय के साथ कमजोर हो जाता है।
शोधकर्ताओं ने करीब 3400 लोगों पर काम करके अपनी रिपोर्ट तैयार की, जिनकी उम्र 18 से 35 साल के बीच की है। रिपोर्ट के मुताबिक इसमें ऐसे लोगों ने अपने काम में ज्यादा खराब प्रदर्शन किया, जिन्होंने अपने जीवन का ज्यादा समय गरीबी में बिताया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।