फोटो लेने की कोशिश करने पर नवाज के सुरक्षाकर्मियों ने की महिला से बदसलूकी
लंदन में मौजूद नवाज शरीफ के सुरक्षाकर्मियों ने एक महिला से उस वक्त बदसलूकी की जब वह उनकी फोटो लेने की कोशिश कर रही थी।
लंदन। लंदन के एक शॉपिंग माॅॅल में खरीददारी कर रहे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के सुरक्षाकर्मियों ने एक महिला से उस वक्त बदसलूकी की जब वह पाक पीएम के साथ अपनी फोटो खींचने की कोशिश कर रही थी। शरीफ की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियोंं ने उस महिला से न सिर्फ उसका फोन छीन लिया बल्कि उसको काफी कुछ बुरा-भला भी कहा। इस फोटो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इसको लेकर सुरक्षाकर्मियों की चौतरफा आलोचना हो रही है। वहीं पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी के नेता इमरान खान ने कहा हैै कि नवाज ऐसे वक्त लंदन में छुट्टिया मना रहे हैंं और शॉपिंग कर रहे हैं, जब पूर्वी सीमा पर जबरदस्त तनाव है1
मीडिया में आई खबरों के मुताबिक लंदन स्थित डेटा साइंटिस्ट शोएब तैमूर ने ट्वीट किया है कि व्हाट्सएप ग्रुप पर एक परिचित ने नवाज शरीफ को शॉपिंग करते हुए देखा। शरीफ खुद को एक पाकिस्तानी नागरिक की ओर से अप्रोच किए जाने पर घबरा गए। उनकी सुरक्षा टीम ने महिला को ऐसा करने से रोका। हैरोड्स के सुरक्षाकर्मी स्टाप ने महिला से उसका फोन ले लिया।
तैमूर का ये भी कहना है कि महिला से ये सवाल किया गया कि वो स्टोर में किसी मर्द साथी के बगैर क्यों मौजूद है? तैमूर के मुताबिक महिला को बाद में लंदन स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन ले जाया गया और पूछताछ भी की गई। गौरतलब है कि नवाज संयुक्त राष्ट्र महासभा में संबोधन के बाद लंदन आ गए थे। यहां पर उनके दोनों बेटे बिजनेस करते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।